Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 फरवरी:
शिक्षा जगत में सेक्टर-23ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल एवं इसकी सेक्टर-56 कबूलपुर शाखा फरीदाबाद में एक जाना पहचाना नाम है। ये दोनों स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं कम से कम फीस में उपलब्ध करवाते हंै। अधिक से अधिक संख्या में छात्राओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से द्रोणाचार्य स्कूल में बेटियों के दाखिले को बिल्कुल नि:शुल्क रखा गया है। वहीं एक ही परिवार के दो या दो से अधिक बच्चों की दाखिला फीस को आधा कर दिया गया है। साथ ही स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी व डॉयरेक्टर हर्ष चौधरी के नेतृत्व में मैनेजमेंट द्वारा विशेष योग्यता वाले बच्चों को विशेष रूप से अग्रसर करने का भी निर्णय लिया गया है।
छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में वातानुकूलित वातावरण तैयार करवाया जा रहा है। स्कूल में प्री-प्राइमरी विंग को पूरी तरह से वातानुकूलित कर दिया गया है, वहीं अन्य कक्षाओं को भी वातानुकूलित करने का काम चल रहा है। स्कूल में बच्चों को विभिन्न विषयों को समझाने और विस्तृत एवं सम्पूर्ण ज्ञान देने के उद्देश्य से डिजिटल स्टडी को भी आरंभ किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया की ओर भी यह एक अच्छा कदम है।
द्रोणाचार्य स्कूल बच्चों को सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और संस्कारों के मूल्यों के मध्यनजर रखकर भी शिक्षित करता है। इससे बच्चे एक अच्छे नागरिक बनकर यहां से समाज की मुख्यधारा में शामिल होते हैं। यहां शिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों के सान्निध्य में बच्चों का अनुशासित एवं सर्वांगीण विकास किया जाता है।
द्रोणाचार्य स्कूल में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल होते रहने से बच्चों की अन्य प्रतिभाएं भी उजागर होती हैं। इससे छात्र किसी भी अन्य क्षेत्र में अपना स्थान बना सकते हैं। द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को एक सुदृढ़ मार्ग प्रदान करता है जिससे वह एक अच्छे और योग्य नागरिक बनने की दिशा में अपने कदम बढ़ाते हैं।


द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की डॉयरेक्टर हर्ष चौधरी

Related posts

अब फरीदाबाद की हर गली और पार्क होंगे LED से जगमग : अमन गोयल

Metro Plus

DC यशपाल की पहल पर जानिए कैसे जरूरतमंदों को ऐप के द्वारा भी खाना पहुंचाया जाएगा।

Metro Plus

Grand Columbus में अंर्तविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus