Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS में खेल और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 1 फरवरी
: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में बहुत उत्साह और जोश के साथ खेल और पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश गुप्ता, राष्ट्रीय संयोजक और विश्व हिंदू परिषद, हरियाणा के अध्यक्ष एवं श्रीमती गुप्ता भी उपस्थित थीं। इस समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर व स्कूल में झंडा फहरा कर की गई। कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों ने विभिन्न नृत्य अभ्यासों के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सत्र-2019-20 के लिए एफएमएस संस्थापक छात्रवृत्ति पाने वाले तथा जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आनंद मेहता ने एफएमएस जैसे प्रसिद्ध पब्लिक स्कूलों के महत्व पर प्रकाश डाला, जिन्होंने उत्कृष्ट पुरस्कार विजेता व प्रतिभाशाली छात्रों से राज्य और देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में प्रेरक नेता बनने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर रमेश गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की, पुरस्कार विजेताओं को आशीर्वाद दिया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में मशाल बनने के लिए निर्देशित किया। एफएमएस के अध्यक्ष रोटेरियन एच.एस. मलिक ने एफएमएस टीम को इस तरह के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और एफएमएस के अभिवावकों को स्कूल के साथ निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस आयोजन का ग्रैंड फिनाले एक इंटर हाउस ह्यूमन पिरामिड प्रतियोगिता थी, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने सराहा, जहां एफएमएस के छात्रों ने अनुशासन, समन्वय और शारीरिक ताकत दिखाई।
इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर केएल मेहता गु्रप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष आनंद मेहता, विशिष्ट अतिथियों में जेपीएस सांगवान, आईएएस एके मलिक, प्रबंध निदेशक, एफएमएस प्रबंध समिति और जाम्बिया के राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार और भारत के पूर्व आयुक्त, कैबिनेट सचिवालय, एचएस मलिक, राज मलिक, एफएमएस अकादमिक निदेशिका शशि बाला, रमेश चौधरी, जेपी मल्होत्रा, एसके तेवतिया, सतीश कुमार, किरण कुमार विशेष तौर पर मौजूद थे।


Related posts

World Standard Day Celebrations

Metro Plus

विधायक करण दलाल के धरने पर बैठने से ग्रीवेंस कमेटी की बैठक बना अफरा-तफरी का माहौल

Metro Plus

50 हजार से ज्यादा नगदी लेकर सफर करा तो होगी कार्यवाही! जानें क्यों?

Metro Plus