Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

योग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की अभूतपूर्व देन: अनीता भारद्वाज

मधुमेह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत योग सप्प्ताह शिविर का शुभारंभ
नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत
पलवल:
भाजपा की वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती अनीता भारद्वाज ने कहा है कि योग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की अभूतपूर्व देन है। योग किसी धर्म विशेष से जुड़ा हुआ नही है,यह तो केवल हमारे अच्छे मानसिक व शारीरिक स्तर की कुंजी है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से योग को हमारे ऋषि-मुनियों ने अपनाया है। योग साधना से मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है तथा उसकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हीं के संकल्प ने योग को आज अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिलाया है तथा भारत ने दुनिया को अपनी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर की ताकत दिखाई है और आज दुनिया के 177 देश अपना समर्थन देकर योग के साथ खड़े है। उन्होंने योग को जीवन का हिस्सा बनाना का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे वेद-पुराण तथा शास्त्रों में भी योग का विशेष महत्व बताया गया है। श्रीमती भारद्वाज रविवार को पलवल की पंजाबी धर्मशाला में मधुमेह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित योग सप्प्ताह शिविर के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर विशेष अतिथि संबोधित कर रहीं थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता लिखीराम आर्य द्वारा की गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम की भाजपा की कद्दावर महिला नेत्री श्रीमती अनीता भारद्वाज, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य के पिता एवं शिविर मार्ग दर्शक विख्यात शिक्षाविद देशभक्त आर्य, समाजसेविका चमेलीदेवी सोलंकी, बिजेन्द्र पाठक, राजेश शर्मा, दशरथ थानेदार, अनीता रूंधी तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एलडी वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर योग शिविर में पंजीकृत शुगर रोगियों के रक्त की जांच की गई तथा इनमें मोटापे से पीडि़त रोगियों का वजन व मापतोल की गई। उपकार लैब कैंप की टीम ने इस कार्य के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाई।
वक्ताओं ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व योग के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा योग का स्वस्थ जीवन जीने के लिए महत्व बताया। योग शिविर के संयोजक आरएसएस से जितेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार 21 से शुरू हुआ योग शिविर 28 जून तक चलेगा तथा 28 जून को एक बार फिर से सभी शुगर रोगियों तथा मोटापा पीडि़त उन लोगों की जांच की जाएगी जिन्होंने शिविर में भाग लिया है। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद योग अनुसंन्धान संस्थान तथा आरोग्य भारती के तत्वावधान में लगाया गया है। जबकि इसमें आर्य समाज, पतंजली योगपीठ तथा कैंप मुक्ति मोर्चा संस्थाओं का सहयोग रहा है।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा कृष्ण कुमार भूटानी, प्रशांत कुमार, दिनेश आहूजा, बंटी दीवान, गाविंदराम गांधी, प्यारेलाल खट्टर, विनोद कुकड़ेजा, लव कुमार धींगड़ा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

Governor, Prof Kaptan Singh Solanki lighting the traditional lamp at Nari Jagriti Sammelan, Panchkula

Metro Plus

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के वार्षिकोत्सव में होनहार छात्रों का किया गया सम्मानित

Metro Plus

फौगाट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बढ़ाया स्कूल का मान

Metro Plus