Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रोडवेज की यात्री बस डिवाइडर तोड़ नहर में गिरी, जानिए कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 9 फरवरी:
प्रशासनिक उदासीनता के चलते राजा बल्लू की नगरी तथा हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के विधानसभा क्षेत्र
बल्लबगढ़ में आज मध्यरात्रि हरियाणा रोडवेज की एक बस नहर में जा गिरी। वो तो भगवान का शुक्र है कि बस में यात्री कम थे वरना बहुत से यात्री हादसे के शिकार हो सकते थे।
हुआ यूं कि हरियाणा रोड़वेज की एक बस सूरजकुंड मेले से बल्लबगढ़ अपने डिपो में आ रही थी। बस जैसे ही बल्लबगढ़ में नहर के पास पहुंची तो वहां हमेशा की तरह घोर अंधेरा होने की वजह से बस ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और बस नहर के ऊपर डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।
वो तो किस्मत अच्छी थी कि बस का पिछला हिस्सा जहां से यात्री उतरते हैं, डिवाइडर पर अटक गया जिससे बस में बैठे लोग बस में पीछे से उतर गए वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। घटना बीती मध्यरात्रि करीब एक बजे की है।
घटना की सूचना मिलने पर रात को ही हाइड्रा ने आकर बस को नहर में से बाहर निकाला।
ध्यान रहे कि करीब दो महीने पहले भी इस नहर के मोड़ पर दिल्ली की तरफ से आ रही है एक लक्सरी कार अंधेरे के कारण अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से टकराकर कई जगह टक्कर मारते हुए बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां हाईमास्क लाइट लगाई जाए तथा लोगों को नेशनल हाईवे पार करने के लिए ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि ऋषि नगर और चावला कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनियों के लोग आराम से रोड कर सके और किसी का जानमाल का नुकसान ना हो।


Related posts

सतीश फौगाट ने बल्लभगढ़ का नाम बलरामगढ़ किए जाना उचित ठहराया

Metro Plus

कांग्रेसी नेता लखन सिंगला का जन्मदिवस समर्थकों ने धूमधाम से मनाया

Metro Plus

भाजपा सरकार ने हमेशा शहीदों को दिया सम्मान: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus