Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वैष्णोदेवी मंदिर से निकाली गई भगवान शिव व माता पार्वती की भव्य बारात

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 फरवरी:
महाशिवरात्रि पर्व पर महारानी वैष्णोदेवी मंदिर से धूमधाम से भगवान भोले की बारात निकाली गई। मंदिर प्रागंण से आरंभ हुई बारात में सैंकड़ों भक्तों ने ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे के साथ नाच गाकर भगवान भोले की बारात का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बारात में आए हुए भक्तों के साथ नाच गाकर भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न करवाया। मंदिर से बारात एक व दो नंबर चौक से होते हुए शिवाला मंदिर के पास पहुंची। वहां माता पार्वती ने भगवान शिव को वरमाला पहनाई। इसके बाद बारात एनआईटी के बाजारों से होते हुए वापिस मंदिर प्रागंण में पहुंची। जगह-जगह भगवान शिव व माता पार्वती का जहां फूल-मालाओं से स्वागत किया, वहीं उनका आर्शीवाद भी लिया। मंदिर में पहुंचने पर भगवान शिव व माता पार्वती के फेरे हुए और विवाह का आयोजन संपन्न करवाया गया।
इस अवसर पर हजारों भक्त इस शुभ विवाह के साक्षी बनें। मंदिर में बारात में उपस्थित भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में आए हुए भक्तों ने भगवान शिव व माता पार्वती को शुभ विवाह की बधाई दी। इस अवसर पर भव्य रूप से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना भी की गई, जिसमें सभी भक्तों ने मधुर भजनों पर घंटों तक नाच गाकर प्रसन्नता जाहिर की। महाशिव रात्रि के अवसर पर मंदिर को भव्यता पूर्ण तरीके से सजाया गया था। इस बारात की सबसे खास व आकर्षक पूर्ण झांकी धारा 370 रही, जोकि केंद्र सरकार के समर्थन में विशेष तौर पर बारात में शामिल की गई थी। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर बड़ा कार्य किया है। उन्होंने एनआरसी लागू करने का भी स्वागत किया।
इस पुनीत अवसर पर गिर्राजदत्त गौड़, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, प्रधान राजेश भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, नेतराम गांधी, राहुल धीरज, तरूण धींगड़ा, रोहित मनोचा, बलजीत, बलवीर, आदित्य मावी, फकीरचंद कथूरिया, राज, आशू, ललित, साहित दत्ता, सन्नीदेव, अनुज, विनोद, अमित, विनोद पांड, अनिल ग्रोवर, प्रीतम धमीजा, सचिन व शिवम भी मौजूद थे।


Related posts

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी मनाई

Metro Plus

एक-एक वोट कमल पर डालकर कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाए: देवेन्द्र चौधरी

Metro Plus

जानिए किन लोगों का कैसे होगा दो लाख रूपये का मुफ्त बीमा? देखें!

Metro Plus