Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

आदमी टीम वर्क से ही सफलता की ओर तेज कदमों से बढ़ सकता है: मल्होत्रा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 फरवरी:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व टैप डीसी के चेयरमैन जेपी मल्होत्रा ने कहा कि एक प्रभावी व सक्षम टीम वास्तव में सफलता की ओर बढ़ सकती है बशर्ते वे एक संयुक्त ध्येय के लिए समर्पित हों और अपने लक्ष्य को महत्वपूर्ण मानते हुए एक दूसरे के साथ परस्पर एकजुट होकर कार्य करें। टीम वर्क वास्तव में किसी भी कार्य की रीढ़ की हड्डी है और टीम वर्क से ही सफलता की ओर तेज कदम बढ़ सकते हैं।
टैप डीसी में टीम बिल्डिंग एंडइंटर पर्सनल स्किल विषय पर आयोजित अद्र्धदिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि उच्च स्तरीय लक्ष्य को पाने के लिए टीम वर्क जरूरी है और यह वास्तव में उत्पादकता को बढ़ाने और संस्थान के लाभ में बढ़ोतरी को भी सुनिश्चित करता है जोकि संस्थान के लिए आवश्यक है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि टीम वास्तव में एक चेन है और एक श्रृंखला की तरह कार्य करती है जिसका प्रत्येक लिंक एक दूसरे से जुड़ा होता है।
इस मौके पर ट्रेनिग कार्यक्रम का संचालन करते हुए टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने कहा कि एक हाईप्रफोमैंस वर्क टीम वास्तव में निर्धारित लक्ष्य की ओर हमें बढ़ाती है और यदि टीम के सदस्य अपने-अपने कार्य में दक्ष हैं और समर्पण भाव से बेहतर परिणाम के लिए कार्य करते हैं तो सफलता मिलना निश्चित है। सुश्री मल्होत्रा ने नेतृत्व की आवश्यकता, परस्पर सामंजस्य, स्वतंंत्र संवाद, स्पष्ट भूमिका, निर्धारित नियम, समर्पित व्यक्तित्व, तुरंत प्रतिक्रिया, मोल-तोल संबंधी गुण को टीम के सभी सदस्यों के लिए आवश्यक करार दिया। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य एकजुटता से कार्य करना है और अपने स्वार्थों को अलग रखना होना चाहिए।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अरविंद इंजीनियर्स, सिक्योरिको इलैक्ट्रोनिक, सैनटैक इंजीनियर्स, एलआर फूड, जामिया मिलिया इस्लामिया, इम्पैक्स हाईटैक रबड़ सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।


Related posts

Dynasty School में सांस्कृतिक, सामाजिक एवं बचपन की यादों से संबंधित कार्यक्रम किए गए।

Metro Plus

A.D. Sr. Sec. स्कूल ने जीती चौधरी नत्थी सिंह चलविजयोपहार रनिंग ट्रॉफी

Metro Plus

खोरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, निर्धारित समय में पूरा करेंगे सुप्रीम कोर्ट के आदेश: गरिमा मित्तल

Metro Plus