Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से हुआ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 27 फरवरी:
सिद्धपीठ माता वैष्णोदेवी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मंदिर प्रागंण में धूमधाम से सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर में दूल्हों की बारात निकाली गई, जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने वर व वधू पक्ष का स्वागत किया और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मंदिर में पूर्ण हिन्दू रीति रिवाज के साथ 37 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रागंण में वर व वधू पक्ष के परिजन एवं रिश्तेदारों के लिए विशेष तौर पर भोजन की व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से आठवां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इससे पहले 26 जनवरी को मंदिर प्रागंण में ही सामूहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें कई परिवारों ने अपने रिश्ते तय किए।
इस मौके पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। इस शुभ अवसर पर मंदिर संस्थान कि ओर से प्रत्येक जोड़े को दान दहेज भी उपलब्ध करवाया जाता है। जिसमें डबल बैड, दो गद्दे, तकिया एवं कवर, बैडशीट, अलमारी, 51 बर्तन, पंखा, आटे का ड्रम, अटैची, 6 साडी, दूल्हे हेतु कोट पैंट व कमीज, प्रैस, बेलकेंट, दीवार घडी, कुकर व कटर मशीन शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी लोगों को भोजन करवाकर उन्हें गाजे-बाजे के साथ विदाई दी जाती है। विवाह उपरांत वर-वधू को मां वैष्णोदेवी का आर्शीवाद दिलवाया जाता है।
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, प्रधान जगदीश भाटिया, गिर्राजदत्त गौड़, कांशीराम भाटिया, फकीरचंद, अनिल ग्रोवर, जेएस बेदी, विनोद पांडे, भारत अरोड़ा, राधेश्याम, एसपी भाटिया, राहुल मक्कड, रोहित मनोचा, धीरज पंजाबी, साहिल दत्ता, ललित गुप्ता, तरूण ढींगड़ा, आशु, अनुज नागपाल, केशव शर्मा, पीयूष शर्मा, आशु भाटिया, विक्की एवं महेश चावला ने नवविवाहित दंपत्ति को आर्शीवाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की।


Related posts

Vidyasagar के साहिल बूरा ने Kick Boxing में जीता पदक

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल ने बच्चो को दी 7 लाख की स्कॉलरशिप

Metro Plus

मेडिचेक अस्पताल में अब सस्ते रेटों पर इलाज करा सकेंगी गर्भवती महिलाएं

Metro Plus