Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

वैश्य समाज की महिलाओं ने फूलों की होली खेलते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग बिखेरे।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 6 मार्च:
वैश्य महिला मंडल चावला कॉलोनी द्वारा महिलाओं के लिए एक होली मिलन समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। आयोजन समिति के जितेंद्र सिंगला एवं राजेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने फूलों की होली के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें होली के रसिया, ब्रज के गीत एवं विभिन्न धार्मिक गानों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया।
मेरा खो गयो बाजूबंद होली में, तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी, आज बिरज में होरी रे रसिया, फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी, यही महारास है जैसे गीतों पर महिलाओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी महिलाओं के लिए किया गया। कार्यक्रम में सबसे रोचक बात यह रही कि कार्यक्रम का मंच संचालन आयोजन समिति की विभिन्न महिलाओं ने क्रमवार तरीके से किया।
जितेंद्र सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम में आयोजन समिति की पूनम गोयल, शशी सिंगला, राजरानी गोयल, प्रेरणा अग्रवाल, सीमा सिंगला, छवि बंसल, रेनू गुप्ता, हेमा जैन, कविता सिंगला, पूनम अग्रवाल, इंदु गोयल, रजनी गर्ग, पूनम गुप्ता, ममता जैन, दीपा गर्ग, भावना मंगला, पूनम सिंगला, मधु जैन एवं अन्य अनेकों महिलाएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवानदास गोयल गोयल, महासचिव टेक चंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, जोगिंद्र सिंगला, विजय जैन, सूरज सिंगला, लोकेश अग्रवाल एवं ललित गोयल का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रबंध भी आयोजन समिति की ओर से किया गया था, जिसका महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया एवं हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया


वैश्य महिला मंडल चावला कॉलोनी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में गणेश वंदना करते हुए।

वैश्य महिला मंडल चावला कॉलोनी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में फूलों की होली का एक दृश्य।

Related posts

जानिएं, अमृता हॉस्पिटल में ऐसी क्या खासियतें हैं जिसके लिए मोदी आ रहे हैं इसका उद्घाटन करने?

Metro Plus

Four Way Test – a philosophy – Rtn. J.P. Malhotra

Metro Plus

अब सैक्टरों के समान मिलेंगी फरीदाबाद विधानसभा के गांवों को सुविधाएं: अमन गोयल

Metro Plus