Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

उद्योगपति अमरजीत चावला ने किया संतों के गुरुद्वारा सोसायटी को कटघरे में खड़ा, जानिए कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मार्च:
शहर के प्रमुख उद्योगपति सरदार अमरजीत सिंह चावला ने संतो के गुरुद्वारा यानि डेरा संत भगत सिंह महाराज, बन्नुवाल मार्किट, NH-1 को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अमरजीत चावला को सोसाइटी से बाहर किये जाने के खिलाफ उन्होंने डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी फरीदाबाद के ऑफिस में सोसाइटी के फैसले को चुनौती दी थी। इस पर सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रार सोसायटी अनिल चौधरी ने संतो के गुरुद्वारा सोसाइटी को भंग करते हुए सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट सेशन जज HP सिंह को सोसाइटी का Administrator नियुक्त करते हुए तीन महीने के अंदर सोसाइटी के चुनाव कराने के आदेश जारी किए हैं। वहीं जहां सोसाइटी/ट्रस्ट से अमरजीत चावला की निकालने वाले आर्डर को भी रद्द करते हुए प्रदीप झाम और जगदीश रत्तरा की नियुक्ति को खारिज/अवैध करार कर दिया है। साथ ही सोसाइटी के चुनाव तीन महीने के अंदर-अंदर करवाने के आदेश जारी किये हैं।
इन आदेशों के साथ ही संतों के गुरुद्वारा में मनमानी कर अपना एकछत्र राज/आदेश चला रहे Manohar lal और I.D Arora की सभी Powers को समाप्त कर दिया गया है।


Related posts

FMS का छात्र आदर्श सिंह जूनियर शूटिंग विश्व कप में चयनित

Metro Plus

कोरोना वायरस संभावित संक्रमित व्यक्तियों के लिए DC ने बनाया Control Room

Metro Plus

मानव रचना सेंटर फोर फॉरन लैंगवेज ने सेकेंड बैच की शुरुआत के लिए हवन का किया आयोजन

Metro Plus