Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सुमित गौड़ ने लेबर चौक और बल्लभगढ़ में मास्क, साबुन व सेनिटाईजर बांटे

Metro Plus से Naveen Gupta की खास रिपोर्ट
Faridabad News, 21 मार्च:
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर अब कांग्रेसियों ने भी एकजुट होकर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सैक्टर-17 के लेबर चौक तथा बल्लभगढ़ की कॉलोनियों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क, साबुन व सेनिटाईजर वितरित किए वहीं उन्हें इस वायरस से बचाव के प्रति जागरूक भी किया।
इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि यह ऐसा वायरस है जो एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक पहुंचता है इसलिए हम सभी को स्वच्छता बरतते हुए एक दूसरे के संपर्क में आने से बचना चाहिए, तभी हम इस वायरस का खात्मा कर पाएंगे। सुमित गौड़ ने कहा कि आज देश व प्रदेश में कोरोना वायरस का बढ़ते प्रभाव के चलते मानव जाति के समक्ष एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, लेकिन ऐसी स्थिति में हमें संगठित होकर इसका सामना करने की जरूरत है। श्री गौड़ ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के खिलाफ हम सबको मिलकर लडऩा होगा तथा इसे समाप्त करने के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में देश के लोगों के साथ है इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं और न ही छुपाने की जरूरत बस जरूरत है तो सतर्कता बरतने की। उन्होंने कोरोना के बचाव के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि वह दिन में कम से कम 5 बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये और अपने हाथों को चेहरे पर न लगाएं वहीं बुजुर्गो व बच्चों को जरूरी होने पर बाहर भेजे, अन्यथा उन्हें घर पर ही रहने दें। उन्होंने सभी लोगों वे सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वह इस वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आए ताकि हम सब मिलकर कोरोना को मात दे सके।


Related posts

कांग्रेस की योजनाओं का फीता काटने में लगी भाजपा सरकार: तंवर

Metro Plus

आतंकी हमले में मारे गए शहीद जवानों को युवाओं ने श्रद्धांजलि दी

Metro Plus

पुलिस ने मुख्यमंत्री के आदेशों का उड़ाया मजाक, खुलेआम घूम रहा है छेड़छाड़ व देह व्यापार में धकेलने की कोशिश करने वाला आरोपी बाप

Metro Plus