Metro Plus News
फरीदाबाद

प्रोवाशी संस्था जरूरतमंदों परिवारों को राशन देकर कर रही है मदद।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,13 अप्रैल:
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरा विश्व हाहाकार कर रहा है, वहीं भारत भी इससे अछूता नही हैं। इसके कारण जहां पूरे विश्व में मौतों की संख्या एक लाख पार कर चुकी हैं, वहीं इसके कारण हुए लॉक डाऊन के चलते भारतवर्ष में लाखों मजदूरों के भूखे मरने की नौबत सी आ गई है। वो तो सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ की दरियादिली है कि वो हर जरूरतमंद के पास राशन व खाने-पीने का सामान पहुंचाकर उनकी जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं।
फरीदाबाद के सैक्टर-3 में भी एक ऐसी संस्था है प्रोवाशी, जिसने इस स्थिति को भांपते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपने घरों से बाहर आने का फैसला किया। इसी के चलते इस प्रोवाशी संस्था के सदस्य जरूरतमंद परिवारों के पास उचित सावधानी और स्वच्छता के साथ अब तक 3 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो नमक, 500 ग्राम तेल और 1 किलो दलहन और राजमा चावल को लगभग 300 लोगों को वितरित कर चुके हैं और जरूरत पडऩे पर आगे भी जारी रखेंगे।
प्रोवाशी संस्था के सदस्यों की माने तो उनकी संस्था का उद्देश्य न केवल अपने त्यौहारों (दुर्गा पूजा) को मनाना है बल्कि किसी को भी जरूरत पडऩे पर उनकी मदद करना भी है।
प्रोवाशी संस्था के महासचिव शॉन सरकार कहते हैं कि कोई भी भूखा नहीं रहेगा। और हम भविष्य में भी यह काम करते रहेंगे। वहीं प्रोवाशी यूथ टीम के अभिषेक, गौरव, अरिजीत, रोहित आदि का कहना है कि इस नेक काम में इस समय हर किसी को आगे आना चाहिए और जितना हो सके उतनी जरूरमतंदों की मदद करनी चाहिए।


Related posts

प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने गरीब परिवारों के लिए जोड़ा एक नया अध्याय

Metro Plus

Delhi Scholars International की छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 10 पदक

Metro Plus

MCF अधिकारियों और पार्षदों के बीच खिची तलवारें, राजनीति की इस जंग में देखिए किसकी होती है जीत?

Metro Plus