Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

DC यशपाल की पहल पर जानिए कैसे जरूरतमंदों को ऐप के द्वारा भी खाना पहुंचाया जाएगा।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,13 अप्रैल
: उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि लॉकडाउन में सभी व्यक्तियों तक सूखा राशन व पका भोजन पहुंच सके, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जन सहायक एप बनाई गई है, जो एंड्रायड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस एप को अंडर ट्रेनिंग एचसीएस देवेन्द्र शर्मा व जयप्रकाश द्वारा तैयार करवाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि हालांकि जिला प्रशासन की पूरी टीम शहर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से हर जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना व राशन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। फिर भी कोई व्यक्ति अगर खाने या राशन से वंचित है तो वह इस एप के माध्यम से सूचना दे सकता है। एप पर तीन कॉलम हैं, जिनमें खाने की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की संख्या, पता व अन्य जानकारी शामिल है। यह तीनों की कॉलम काफी सरल हैं, जिन्हें बड़ी आसानी से भरकर भेजा जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति पता भरना भूल जाता है तो उस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आसानी से जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस एप पर खाने की रिक्वेस्ट भेजते ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के पास सूचना पहुंच जाएगी और जब उस व्यक्ति को खाना देते का फोटो अपलोड किया जाएगा, तभी यह डिमांड समाधान कैटेगरी में जाएगी।


Related posts

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर अब नहीं होगी गिरफ्तारी, कोर्ट ने की धारा 66ए रद्द

Metro Plus

स्व. नरेंद्र अग्रवाल मानव सेवा, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

विमल खंडेलवाल बने मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष

Metro Plus