Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिरोटरीवीडियोहरियाणा

कोरोना से निपटने के लिए रोटरी क्लब और Shivalik Prints ने PPE किट के रूप में दिया अपना योगदान।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 19 अप्रैल:
कोरोना से निपटने के लिए रोटरी क्लब और शिवालिक प्रिंट्स नामक कंपनी के प्रबंधक एक बार फिर आगे आये हैं। इस क्रम में आज रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के पूर्व प्रधान मुकेश अग्रवाल और शिवालिक प्रिंट्स के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने फरीदाबाद में कोरोना से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में एक हजार PPE किट उनके कार्यालय पर नगर निगम आयुक्त डॉ. यश गर्ग को सौंपी। वहीं इन किटों को निगमायुक्त डॉ. यश गर्ग ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार और कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. राम भगत को सौंप दिया। इन किट के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिक मजबूती से कोरोना से लड़ने मे सहायता कर पाएंगे।
इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए मेडिकल स्टॉफ के मदद के लिए क्लब मेंबर्स के सहयोग से 2000 PPE किट तैयार करवाई जा रही है, जिसमें से आज 1000 किट उन्होंने सौंप भी दी है। बाकी 1000 किट भी जल्द दे दी जाएंगी।
वहीं शिवालिक प्रिंट्स के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि उनकी कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की मदद के लिए कहीं भी किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं। उन्होंने पहले भी कंपनी द्वारा करीब 15 लाख कीमत की 25 लाख पैरासिटामोल की गोली, एक ट्रक प्रिया गोल्ड बिस्कुट और एक लाख मास्क के अलावा काफी सामान प्रशासन को मंत्री महोदय के नेतृत्व में सौंप चुके हैं।
वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि अब तक पूरे जिले में लाखों मास्क व सैनिटाइजर बांटे जा चुके हैं, जिससे आम जनता इसका फायदा उठा रही है। उन्होंने रोटरी क्लब और शिवालिक प्रिंट्स कंपनी का आभार जताते हुए कहा कि इस विश्व महामारी कोरोना वायरस में प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं व कुछ कंपनियां भी पूरा साथ दे रही हैं जिससे कि प्रशासन कोरोना वायरस से अपने जिले के लोगों को बचा पा रहा है और सभी जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत का सामान जिला प्रशासन द्वारा पहुंचाया जा रहा है ।
इस मौके पर शिवालिक प्रिंट्स के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, MD एवं रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के पूर्व प्रधान मुकेश अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष (रेड क्रॉस सोसाइटी), डॉ कौशल बाठला, प्रदीप मोहंती, संजू चपराना के अलावा जिला रेडक्रॉस फरीदाबाद के सेक्टरी विकास कुमार व सहायक पुरुषोत्तम सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Related posts

भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े : डॉ० तंवर

Metro Plus

सूरजकुंड रोड पर चल रहे अवैध अहाते और अवैध शराब की दुकानों पर CM फ़्लाइंग की कार्यवाही!

Metro Plus

प्राईवेट स्कूल कागजी खानापूर्ति के लिए लाखों की सेलरी देते हैं अपने रिश्तेदारों को 

Metro Plus