मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 अप्रैल: लॉकडाऊन का यह वह समय चल रहा है जब हर कोई एक-दूसरे से बचता घूम रहा है। इसी का परिणाम है कि आज रोटरी ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है जिसके चलते थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों को भी रक्त चढ़ाने के लिए दिक्कतें आ रही हैं।
ब्लड बैंक में रक्त की इस कमी को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान नरेन्द्र परमार ने जवाहर कालोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। शिविर स्थल पर पहुंची ब्लड बैंक की बस में ही लोगों से रक्तदान करवाया गया। शिविर की खास बात यह रही कि बस में रक्तदान करने के लिए चढऩे वाले सभी रक्तदाताओं को पूरी तरह से सेनेटाईजर कर ही उनसे रक्त लिया जा रहा था। शिविर में लोगों ने जिस तरह से लॉकडाऊन के दौरान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह काबिलेतारीफ था।
रोटरी ब्लड बैंक के दीपक प्रसाद, माडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, जनकल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के नवीन सैनी, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता व नरेन्द्र परमार आदि ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाईं की। रोटरी क्लब द्वारा द्वारा जिस प्रकार से लॉकडाऊन के दौरान रक्तदान शिविर लगाकर 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, वह वास्तव में काबिलेतारीफ है जोकि एक ऐतिहासिक शिविर बन गया।
काबिलेगौर रहे कि रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर-9 में रक्त समाप्त हो चुका है जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों को खून नहीं दिया जा पा रहा है। ध्यान रहे है कि दुर्घटना व प्रसव जैसे मामलों में तत्काल खून की जरूरत होती है। इस तरह की सर्जरी में इंतजार नहीं किया जा सकता है, इसलिए ब्लड बैंक में खून होना ही चाहिए। इसलिए रोटरी ब्लड बैंक ने सब लोगों से आग्रह है कि ब्लड बैंक में खून की कमी होने की स्थिति में सहयोग करें। इसके लिए आप रोटरी ब्लड बैंक के फोन नंबर 0129-2265054 व मोबाइल नंबर 9810465054 पर कॉल कर सकते हैं या फिर रोटरी ब्लड बैंक आकर रक्तदान कर सकते हैं।
आपको पता है कि हम सब लोग कोरोना वायरस को लेकर आजकल काफी गंभीर हैं। लेकिन हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए ध्यान रखना है कि खून की कमी के चलते किसी की भी मृत्यु नहीं होने देनी है। इसके लिए हरियाणा सरकार के आदेश का पालन करते हुए हमें चाहिए कि हम समूह में बाहर न निकलें, रोटरी ब्लड बैंक से अपॉइंटमेंट लेकर एक-एक कर के ब्लड बैंक पहुंचें और रक्तदान करें। आपका सहयोग व समझदारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना वायरस भी न फैले और जरूरतमंदों को खून भी मिल जाए।
रोटरी ब्लड बैंक ने फरीदाबाद के सभी रोटरी क्लबों के पदाधिकारियों और रोटेरियंस से भी अपील की है कि वे ऐसे नाजुक समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लेकिन अकेले आकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।