Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 मई: देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बडख़ल क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा के मार्गदर्शन में एनआईटी के दशहरा मैदान स्थित धार्मिक सामाजिक संगठन के कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय विशेष जांच शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में बीके अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा आज भी जिले के दर्जनों पत्रकारों की जांच की गई तथा सैम्पल जांच को लैब भेज दिए गए। पत्रकारों की जांच सीएमओ डॉ० कृष्ण कुमार के दिशा-निर्देशन में डॉ० संजीव भगत, डॉ० नवीन गर्ग तथा लैब टैक्निशियल सुनील द्वारा की गई। आज तीसरे दिन जिन पत्रकारों ने अपनी जांच कराई उनमें शकुन रघुवंशी, नवीन गुप्ता, अमित भाटिया, सौरभ भारद्वाज, विकास कालिया, विनोद वैष्णव, अनूप वशिष्ठ, गुलाब सिंह, दीपक शर्मा, मुकेश कुमार, केएल गेरा, योगेश गौतम, सुरेश गौतम, दयाराम वशिष्ठ, प्रदीप कपूर, रूपेश, विनोद कुमार, विनिश कुमार, राजकुमार, भृगुनाथ, केएल गौतम, परमजीत कौर तथा रजनी बहल शामिल रहे।
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि पत्रकार प्रशासन व जनता के बीच जानकारी पहुंचाने के लिए सेतु का काम करते हैं और चैबीसों घंटे हर मुश्किल घड़ी में भी अपनी सेवाएं देते हैं। पत्रकारों की सुरक्षा उनके परिवार, समाज व देश के लिए बहुमूल्य है। ऐसे में उनकी भी कोविड-19 की जांच अवश्य होनी चाहिए इसी उद्वेश्य के तहत आज पत्रकार साथियों की जांच कराई गई।
शिविर के समापन मौके पर विधायक सीमा त्रिखा तथा धार्मिक सामाजिक संगठन से जोगेंद्र चावला, कंवल खत्री, दलजीत सिंह, रामकुमार तिवारी, जयपाल शर्मा, राकेश चावला व दयाल लखानी आदि ने फूल बरसाकर तथा पुष्पमाला पहनाकर कोरोना योद्धाओं डॉक्टर्स का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।