Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पुलिस कमिश्रर ने SHO थाना NIT सहित 4 पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 मई:
कोविड-19 के दौरान अच्छी ड्यूटी देने के लिए पुलिस आयुक्त केके राव ने अपने अधीनस्थ चार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष तौर पर सम्मनित किया है। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में थाना एनआईटी के एसएचओ इंस्पेक्टर अर्जुन राठी सहित इंस्पेक्टर सतीश एसएचओ थाना पल्ला, एएसआई वीरेंद्र ट्रैफिक पुलिस, हवलदार सुभाष थाना शहर बल्लभगढ़ के नाम शामिल हैं।
पुलिस आयुक्त केके राव ने आज उपरोक्त चारों पुलिसकर्मियों को कमिश्रर कार्यालय में 5000-5000 हजार रुपए का नगद इनाम और प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने उपरोक्त चारों पुलिस कर्मचारियों को 18 मई से 24 मई तक बैस्ट क्रोनोफाइटर के लिए चयनित कर प्रशंसा पत्र एवं 5000 नकद इनाम प्रत्येक को देकर उनकी हौंसलाअफजाई की हैं और भविष्य में इसी तरह से काम करते रहने के लिए प्रेरित किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय कोविड-19 ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों/पुलिसकर्मियों की सभी तरह की वेलफेयर संबंधित आवश्यक चीजों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं।


Related posts

सनातन हिन्दु वाहिनी एवं नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन ने एक अंधे जोडे का विवाह करा सराहनीय कार्य किया।

Metro Plus

पुलिस कमिश्नर ने दिए अपराधियों की जन्मकुंडली तैयार कर उन्हें ठोकने के आदेश।

Metro Plus