Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

YMCA द्वारा स्पेक्ट्रोस्कोपिक और विश्लेषणात्मक तकनीक कार्यक्रम में 200 विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे

Metro Plus से Jassi kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 27 मई:
जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कैमिस्ट्री विभाग द्वारा स्पेक्ट्रोस्कोपिक और विश्लेषणात्मक तकनीक अनुप्रयोग विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को गुरू अंगद देव शिक्षण अध्ययन केंद्र, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।
कार्यक्रम का उद्वघाटन कुलपति प्रो० दिनेश कुमार द्वारा किया गया। उद्वघाटन सत्र में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से प्रो० नागेश ठाकुर, सदस्य यूजीसी तथा डॉ० ओम प्रकाश विशिष्ट अतिथि रहे और पीडीएम विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति प्रो० ए.के बख्शी उद्वघाटन सत्र में मुख्य वक्ता रहे।
इस अवसर पर कैमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ० रवि कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्वेश्य स्पेक्ट्रोस्कोपी की विभिन्न अन्वेषण विधियों तथा इसकी प्रगति से प्रतिभागियों को परिचित करवाना है। कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने संकाय सदस्यों के ज्ञानवर्धन के लिए कार्यक्रम आयोजित करने पर विभाग के प्रयासों की सराहना की तथा प्रतिभागियों को उन्नत अन्वेषण विधियों की जानकारी हासिल करने तथा इससे जुड़े अनुसंधान में रूचि लेने के लिए प्रेरित किया। प्रो० नागेश ठाकुर ने स्पेक्ट्रोस्कोपी की विभिन्न अन्वेषण विधियों से परिचित करवाया। प्रो० ओम प्रकाश ने स्पेक्ट्रोस्कोपी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो० ए.के बख्शी ने प्रतिभागियों को स्पेक्ट्रोस्कोपी के प्रमुख सिद्वांतों से अवगत करवाया। उन्होंने कोरोना संकट के दौरान आनलाइन माध्यमों द्वारा शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों की भूमिका तथा प्रौद्योगिकी के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अन्य सत्रों को एमडीयू रोहतक से प्रो० एसपी खटकर, आईआईटी दिल्ली से प्रो० शशांक तथा आईआईटी कानपुर से प्रो० पी.सी. मंडल ने संबोधित किया तथा स्पेक्ट्रोस्कोपी तथा पोलरोग्राफी की उपयोगिता एवं अनुसंधान पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन डॉ० विनोद कुमार, डॉ० बिन्दू मंगला, डॉ० सीताराम तथा डॉ० अनुराग की देख-रेख में किया जा रहा हैं।


Related posts

कृष्णपाल गूर्जर और सीमा त्रिखा ने किया तारा नेत्रालय हास्पिटल के उद्वघाटन

Metro Plus

सावधान! कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी, कोरोना वायरस के आज 1106 मामले पॉजिटिव आए

Metro Plus

ट्रेड लाईसेंस वसूली मामला: व्यापारियों ने बैठक कर सदन में इसके खिलाफ आवाज उठाने पर सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी का आभार जताया

Metro Plus