Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Red Cross व पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने महिलाओं को 5000 सेनेटरी नेपकिन वितरित किए

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 1 जून:
जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुंक्त तत्वावधान में फरीदाबाद के स्लम एरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में आर्थिक तौर पर कमजोर बालिकाओं और महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन बांटे। कार्यक्रम का संयोजन जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने किया।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सहसचिव बिजेन्द्र सौरोत, सहायक पुरूषोत्तम सैनी और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज अल्पना मित्तल ने भी निज स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सेनेटरी नैपकिन बांटने में सहयोग दिया।
इस मौके पर सचिव विकास कुमार ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन और बिस्कुट वितरित कर संस्था ने सराहनीय कार्य किया। उन्होंने इस मुश्किल के समय में महिलाओं की जरूरत पूरी की है। उम्मीद करते हैं कि संस्था आगे भी इसी तरह से अपना योगदान करती रहेगी।
इस अवसर पर विकास मित्तल व पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि ग्त दिनों से कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज लोगों को निज स्वच्छता के बारे में जागरूक कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं और बालिकाओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकिन, फेस मास्क, सेनेटाइजर, दस्ताने, बिस्किट व नमकीन आदि उपलब्ध करा रहा हैं।
इस मौके पर क्लब की सह-संयोजक अल्पना मित्तल ने निज स्वच्छता और कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए कहा मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने महिलाओं को सेनेटरी पैड का महत्व बताते हुए कहा कि मासिक धर्म के दौरान कपड़े की जगह पैड का उपयोग अवश्य किया जाना चाहिए। इसे नजरंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा अब तक में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किए बिना अब तक लगभग 5000 सैनेटरी पैड वितरित किए जा चुके हैं।


Related posts

दानवीरों के लिए दया-धर्म ही सर्वोपरि है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

खाण्डल समाज एवं स्माइल कैंपेन संस्था द्वारा महाऔषधि का वितरण किया गया

Metro Plus

राजकीय बाल वरिष्ठ विद्यालय के प्रबंधन ने एंबुलैंस बिग्रेड को किया सम्मानित

Metro Plus