Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कोरोना को मध्यनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन डोर टू डोर सर्वे का कार्य कर रही हैं: यशपाल यादव

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 जून:
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में कोरोना के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन डोर टू डोर सर्वे का कार्य कर रही हैं। जिला को आठ जोन में बांटा गया है तथा सभी जोन पर एक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है, जो अपने एरिया में सभी जरूरी एसओपी लागू करना सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस वीडियों कॉन्फ्रेंस में मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल व आयुक्त नगर-निगम यश गर्ग को भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ० वी.के. पॉल, मुख्य सचिव हरियाणा, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के एसीएस राजीव अरोड़ा तथा हरियाणा, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के एसीएस आलोक निगम के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला में कोविड-19 के लिए किए जा रहे प्रबंधों के बारे में जानकारी दे रहे थे।
इस मौके पर जिला उपायुक्त ने बताया कि जिला में दो बार डोर टू डोर सर्वे कर आईएलआई के पैसेंटस की जानकारी इक्_ा की गई थी तथा उन सभी के कोरोना टैस्ट करवाए गए हैं। इसी प्रकार एक आशा वर्कर प्रतिदिन 50 घरों का सर्वे करती है तथा आईएलआई के पैसेंटस के बारे में डाटा कलैक्ट करती है। उन्होंने बताया कि जिला में सात लाख से अधिक से लोगों ने अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतु एप इंस्टाल किया है। जिला में स्थित एंबुलेंस को एरिया वाइज जिम्मेवारी दी गई हैं। उन्होंने प्रेजेंटेंशन के माध्यम से जिला में किए गए सभी प्रबंधों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिला में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर प्रत्येक सूचना जनता तक पहुंचाई जा रही है। जिला में 3 हजार 981 लोकल कमेटियां बनाई गई हैं जो निरंतर अपने एरिया में कोरोना संभावित मरीजों पर नजर रख रही हैं।


Related posts

Rotary Blood Bank की AGM में कई मुद्दे पास किए गए

Metro Plus

SSB अस्पताल ने 80 वर्षीय विदेशी मरीज की सर्जरी कर दिया नया जीवन!

Metro Plus

दिल्ली जा रही बस में लगी आग, 12 की झुलस कर मरने की आशंका

Metro Plus