Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सैक्टर-15 की मार्केट में लोगों को फेस मास्क उपलब्ध करवाए गए

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 27 जून:
विधायक नरेंद्र गुप्ता के आह्वान पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सैक्टर-15 की मार्केट, अजरौंदा, कृष्णा कॉलोनी तथा सैक्टर-16 में आने-जाने वाले लोगों को फेस मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए।
इस अवसर पर भाजपा अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी एवं अन्य सेवादार टोनी पहलवान, अनुराग गर्ग एवं नवीन पसरिचा ने संयुक्त रूप से लोगों से अपील की कि जागरूक रहकर ही कोरोना महामारी के फैलाव पर काबू पाया जा सकता है, क्योंकि अभी तक विश्वभर में इसकी कोई दवा नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि देश के चिकित्सक इस महामारी के दवा बनाने में जुटे हुए हैं और आशा चिकित्सक जल्दी ही इसमें सफल होंगे लेकिन तब तक कोविड-19 महामारी पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि सभी देशवासी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। बिना जरूरी कार्य घरों से बाहर न निकलें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करें। बाहर निकलने पर फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें और सैनेटाइज करते रहें और घर में भी कम से कम एक-एक मीटर के फासले पर दूरी बनाकर बैठें क्योंकि बचाव में ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस मौके पर उनके साथ सैक्टर-15 के प्रधान मनोहर पुनानी, सैक्टर-15 सचिव देवेंद्र सिंह, रविंद्र मंगला, राकेश मढिया, दिनेश छाबड़ा, महासचिव आलोक कुमार, सरबजीत चैहान, संदीप बंसल, चयन पसरिचा व संजीव कैथ आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भी इस नेक कार्य में हाथ बंटाया।


Related posts

युवा उद्योगपति जैन बंधुओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट।

Metro Plus

बरसने लगा अब मुख्यमंत्री मनोहर का लठ्ठ, खाई गीता की कसम, अधिकारियों में मचा हडक़ंप।

Metro Plus

DLF Industries एसोसिएशन व NSIC के बीच टैक्रोलोजी सैन्टर बनाने को लेकर हुए MOU पर हस्ताक्षर

Metro Plus