Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अरावली इंटरनेशनल सहित कई स्कूल अधिग्रहण किए गए, देखें कौन-कौन से और क्यों

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 जुलाई:
जिलाधीश यशपाल ने हरियाणा अनुरोध व अधिग्रहण अचल संपत्ति अधिनियम-1973 व महामारी रोग अधिनियम-1897 के अंतर्गत जिले में 10 संस्थाओं के भवनों व सामुदायिक भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधीश ने जो 10 भवन अधिग्रहण किए हैं उनमें सेक्टर-2, 3, 62 व 21सी के सामुदायिक भवनों के अलावा सेक्टर-3 स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल दयालबाग, सूरजकुंड स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-43 स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल, एनआईटी स्थित महावीर सामुदायिक भवन नंबर-2 औऱ पटेल भवन नजदीक मुल्ला होटल शामिल हैं।
जिलाधीश ने जारी आदेशों ने कहा है कि इन भवनों से संबंधित प्रबंधन बल्लभगढ़ व बडख़ल के एसडीएम को इनका कब्जा सौंप दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनहित में यह निर्णय लिया गया है ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए क्वॉरेंटाइन सुविधाओं में विस्तार किया जा सके।


Related posts

रोटरी फाऊंडेशन बॉल की सफलता को लेकर डीजी रवि चौधरी ने की प्रधानों के साथ मीटिंग

Metro Plus

जानिए लॉकडॉऊन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला तथा कब तक!

Metro Plus

निर्जला एकादशी पर स्माइल कैंपियन व मारवाड़ी युवा मंच ने बीके चौक पर छबील लगाई

Metro Plus