Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Kundan Green Valley के विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 14 जुलाई:
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। घोषित हुए परिणामों ने विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टॉफ का हर्षोल्लास से भर दिया है। साईंस स्ट्रीम की शालू ने 95.75 प्रतिशत, फीजिक्स में 95 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक, मैथ्स में 95 अंक, फीजिकल एजूकेशन में 98 अंक प्राप्त किए। कीर्ति ने 95.75 प्रतिशत, फिजिक्स में 95 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक, बॉयलॉजी में 95 अंक, फिजिकल एजूकेशन में 98 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
कॉमर्स स्ट्रीम के आशीष ने 94.25 प्रतिशत अकाउन्टेसी में 95 अंक, फिजिकल एजूकेशन में 95 अंक, बिजेनस स्टडीज में 94 अंक, अंग्रेजी में 93 अंक एवं अंशु ने 94.25 प्रतिशत, अकाउन्टेसी में 93 अंक, फिजिकल एजूकेशन में 96 अंक, बिजेनस स्टडीज 94 अंक, ईको में 94 अंक प्राप्त किए।
ेइसके अतिरिक्त कॉमर्स स्ट्रीम में रिया ने 93 प्रतिशत, अंजु ने 92.87 प्रतिशत और आशीष शर्मा ने 90.25 प्रतिशत तथा साईंस में राजेश ने 94.75 प्रतिशत रोहित ने 94.75 प्रतिशत एवं चंचल ने 91.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कला विषय में शिवम् शर्मा ने हिस्ट्री में 95 अंक, पोल्टीकल साइंस में 92 अंक, फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक, इंग्लिश में 92 अंक एवं हिंदी में 95 तथा जय थरेजा ने हिस्ट्री में 93 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इसके अतिरिक्त शिवम् शर्मा एवं जय थरेजा ने क्रमश: सभी विषय मिलाकर 94.4 एवं 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया है।
घोषित हुए 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणामों ने कुन्दन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने पूरे बल्लभगढ़ क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। वास्तव में ही यह विद्यालय एक कीर्ति स्तम्भ बनकर उभरा है।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये प्रयास यही नहीं थमने चाहिए बल्कि भविष्य में भी जारी रहने चाहिए। श्री शर्मा ने सीबीएसई के परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के प्रयासों के लिए उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। उन्होंने अभिवावकों को भी सराहा कि विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों से ही गौरवभर्या स्थिति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि जबसे हमने स्कूल की नींव डाली है तब से हमने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। बल्कि हम परीक्षा परिणामों में उत्तरोत्तर प्रगति ही करते रहे हैं।
विद्यालय की निर्देशक कमल अरोङ़ा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि कुन्दन ग्रीन वैली विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं12वीं के विद्यार्थियों को सुबह 6.30 बजे तथा शाम को भी एक्सट्रा क्लॉस में पढ़ाया जाता है जिसकी कोई फीस नहीं ली जाती। विद्यालय का सर्वोपरी उद्वेश्य विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य है। इस बार के परीक्षा परिणामों ने हमने अपने ही सारे रिकार्डों को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कहा कि हम भविष्य में भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।


Related posts

समाज में फैली बुराईयों को हम सभी मिलकर ही समाप्त कर सकते: गरिमा सिंह तोमर

Metro Plus

चिन्हित अपराध के तहत पुलिस विभाग मामलों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें: ADC अपराजिता

Metro Plus

आजादी रूपी धरोहर की रक्षा का युवा लें संकल्प: सुमित गौड़

Metro Plus