Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

DC यशपाल यादव ने RWA को कोविड-19 के संक्रमण से बचने व सुरक्षा की जानकारी दे पौधारोपण किया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 19 जुलाई:
कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय व जरूरी सावधानी समय रहते अपनाएं। इस संबंध में आवश्यक जानकारी को अपने क्षेत्र में अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं। ये कहना था जिला उपायुक्त यशपाल का। वे रविवार को सेक्टर-29 स्थित सामुदायिक भवन में उपस्थित RWA के पदाधिकारियों व अन्य सेक्टरवासियों को संबोधित कर रहे थे।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के मद्देनजर इस समय जिला प्रशासन द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी के संबंध में सर्वे किया जा रहा है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य संबंधी डाटा प्राप्त किया जा रहा है। स्वास्थ्य सर्वे के अलावा दूसरा फैमिली आईडी से संबंधित सर्वे किया जा रहा है।
उन्होंने इस सम्बंध में सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह इन सर्वे में कार्यरत कर्मचारियों का पूरा सहयोग करें तथा अपने परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य तथा फैमिली आईडी संबंधी सही जानकारी भी देंं। यह जानकारी पूर्णतयः गोपनीय रखी जायेगी। इस जानकारी के अंतर्गत परिवार के मुखिया का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर तथा उम्र की जानकारी देना सुनिश्चित करें। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना संभव हो पाए। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी एहतियात बरती जाए तथा लोगों को इसके संक्रमण से बचाया जाए।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सतर्कता और जागरूकता के साथ कॉविड-19 के प्रभाव को मिलकर रोकना है और साथ ही सरकार और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालना करना व करवाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच करवाने के लिए जाएं और इस संबंध में संदिग्ध किसी भी प्रकार की सूचना को RWA कार्यकारिणी को समय रहते प्रदान करें।
इस अवसर पर RWA के प्रेसिडेंट राजीव गोयल, वाइस प्रेसिडेंट नारायण सिंह ,जनरल सेक्रेट्री सुबोध नागपाल, सुनील कुमार गुगलानी, ज्वाइंट सेक्रेट्री आजाद कपिल, दीपक यादव, सुरेश कुमार यादव, एसएस बगला, टीसी सागर सहित संबंधित RWA पदाधिकारियों ने उपायुक्त का बैठक में पहुंचने पर स्वागत किया और उनके साथ मिलकर सामुदायिक भवन प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने सामुदायिक भवन में बने 50 बेडिड कोविड सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित सभी प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान भी उपस्थित थे।


Related posts

रोटरी क्लब मिड टाऊन ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल ने धूमधाम से मनाया 8वां स्थापना दिवस

Metro Plus

अरुण बजाज के श्रम कल्याण बोर्ड का सदस्य बनने पर शहर में खुशी की लहर

Metro Plus