Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

DTP इंफोर्समेंट ने एक स्कूल सहित कई जगह पीला पंजा चलाया, जानिए कहां और क्यों?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 जुलाई:
DTP इंफोर्समेंट & विजीलेंस, फरीदाबाद द्वारा आज गांव सरूरपुर की राजस्व सम्पदा में 3 अवैध कालोनियां जोकि लगभग 10 एकड भूमि पर विकसित की जा रही थीं, में जिला प्रशासन की मदद से तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियेां में बनाये गये रोड नेटवर्क के अलावा एक डीलर आफिस, 9 रिहायशी निर्माण, 4 दुकानें, एक नर्सरी स्कूल व 40 DPC बाउंड्रीवाल में तोडफोड की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोडफोड की कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार, रामबीर, चौकी इंचार्ज संजय कालोनी पुलिस बल सहित मौजूद थे।
तोड़फोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस नरेश कुमार ने बताया गया कि इस पूरे हफ्ते तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई है व आगे भी की जायेगी जिससे अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलरों के हौंसले पस्त हो चुके हैं। DTP इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस द्वारा सभी सिफारिशों को दरकिनार करते हुए भारी तोड़फोड़ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी अवैध कॉलोनियों में जन-साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं व तहसील कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय व पटवारघर में अवैध कालोनी के खसरा नम्बर वाले बोर्ड भी लगाये जा चुके है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लाॅट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद न होने दें, क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus

शिवालिक प्रिंट्स के अग्रवाल बंधुओं ने लीलावती डॉयलसिस सैंटर खोलकर अपना सपना किया साकार

Metro Plus

चुनावों में भाजपाईयों को वोट की चोट से सबक सिखाएगी जनता: सुमित गौड़

Metro Plus