Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

यशपाल यादव की अपील, प्लाज्मा देकर दूसरे लोगों के जीवन रक्षक बनें।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जुलाई:
मिशन जागृति द्वारा जिला उपायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर फरीदाबाद में कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जीवन रक्षक नाम का प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसमें मिशन जागृति के स्वयंसेवक फरीदाबाद में अलग-अलग स्थानों जाकर जो भी भाई बहन कोरोना की लड़ाई को जीत चुके है और आगे आने वाले वक्त में अपना प्लाज्मा देकर दूसरे लोगों के जीवन रक्षक बन सकते हैं।
मिशन जागृति के सचिव एवं प्रोजेक्ट जीवन रक्षक के कॉर्डिनेटर दिनेश राघव ने बताया की आज लोगों के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम करना बहुत जरूरी है ताकि जो कोरोना योद्धा है और इस लड़ाई को जीत चुके है वो दूसरों के लिए जीवन रक्षक बन सकते है।
मिशन जागृति के जिला महासचिव विकास ने बताया कि संस्था के वॉलंटियर के द्वारा हर सप्ताह दो से चार नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया और दूसरे विभिन्न तरीकों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक की शुरुआत आज डबआ कॉलोनी सैक्टर-50 से की गई। इस अवसर पर एनआईटी-86 के विधायक नीरज शर्मा और जिला उपायुक्त यशपाल यादव भी उपस्थित रहे।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया की मिशन जागृति पिछले 13 सालों से बिना रुके बिना थके लगातार नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा मे अग्रणी संस्था है।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव संस्था के कामों की तारीफ की और संस्था के सभी वॉलंटियर को कहा कि जिनमें समाजसेवा करने का जज्बा होता है उनका पूरा समाज सम्मान करता है। इस महामारी में सबको मिलकर काम करना है और जल्द से जल्द फरीदाबाद को कोरोना मुक्त करना है।
संस्था के जिला अध्यक्ष विवेक गौतम ने बताया कि आने वाले शनिवार और रविवार को संस्था के द्वारा सैक्टर-15 मे जागरूकता कार्यक्रम किए जायेंगे। नुक्कड़ नाटक संस्था के जिला सचिव हिमांशु के निर्देशन मे किए जायंगे !
इस अवसर पर डॉ० एमपी शर्मा और उमेश अरोड़ा ने संस्था के सभी सदस्यों को प्रेरित किया एवं संस्था के सभी साथियों की सराहना करते हुए कहा कि फरीदाबाद मे जो संस्थाए बहुत बढिय़ा काम कर रही है उनमें मिशन जागृति का नाम बहुत ऊपर है।
इस अवसर पर आरजे रूपा तिवारी, कल्पना राजपूत, गुरनाम सिंह, विपिन शर्मा, गौरव भारद्वाज, वेद तिवारी, हिमांशु भट्ट, राजेंद्र नागर, राजेश भूटिया, अशोक भटेजाच धर्मेंद्र, दिनेश सिंह, दिनेश राघव, विकास कश्यप, अभिषेक, ब्रिजकिशोर, संजयपाल, महेश आर्य , विपिन भारद्वाज, अनिल चौहान, गुरमीत सिंह, जयप्रकाश, मुकेश, सुनीता रानी, पूजा शर्मा, संगीता नेगी, लता सिंगला, शुशमिता भौमिक, अरुणा चौधरी, गीता, सागर, शुहाशी, मोनिका, नीदी, वंदना और कृष्णा आदि साथी उपस्थित रहे।


Related posts

इनरव्हील क्लब ने बेरोजगारी को लेकर स्पीकर मीट आयोजित की

Metro Plus

लखन सिंगला द्वारा लगाए गए नि:शुल्क जांच शिविर में 2136 लोगों ने अपनी जांच करवाई

Metro Plus

कॉलेज में क्लास नहीं लगी तो NSUI छात्राओं के साथ उतरेंगे सड़कों पर: विकास फागना

Metro Plus