Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

MCF के चीफ एकाउंट ऑफिसर विशाल कौशिक सस्पेंड।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 28 जुलाई
: नगर निगम सभागार की पार्किंग परिसर में शराब पीने के मामले में हरियाणा सरकार ने नगर निगम फरीदाबाद यानी MCF में तैनात चीफ अकाउंट ऑफिसर विशाल कौशिक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
काबिलेगौर रहे कि विशाल कौशिक के खिलाफ इससे पहले भी CM Window सहित और भी काफी शिकायतें विचाराधीन है जिनकी जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।
इस मामले में खास बात अब ये है कि MCF सभागार की पार्किंग में शराब पीने के मामले में MCF और सरकार में बैठे अधिकारियों ने उस दिन विशाल कौशिक के साथ मौजूद अन्य किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।
ध्यान रहे कि करीब 5 दिन पहले शाम के समय नगर निगम के सभागार की पार्किंग में गाड़ी के अंदर बैठकर विशाल कौशिक और उसके कुछ साथी अधिकारी व कर्मचारी शराब पी रहे थे। मीडिया कर्मी जब वहां पहुंचे तो सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए।
यह मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में पहुंचा दो सरकार ने कार्रवाई करते हुए तुरंत विशाल कौशिक को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए जबकि बाकी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



Related posts

भाजपा नेता ललित गोंसाई को पकड़ा पुलिस ने: गोंसाई की पिस्टल ली कब्जे में

Metro Plus

बड़ा टॉऊन पार्क और खेल स्टेडियम कहां बनाया जाएगा? देखें!

Metro Plus

लायंस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन का 16वां अभिषेक समारोह धूमधाम से सम्पन्न

Metro Plus