मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
चंडीगढ़/फ़रीदाबाद, 3 अगस्त: पिछले कई सालों से हरियाणा में संगठन का अभाव झेल रही कांग्रेस में अब हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने चंद प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। ये नए प्रवक्ता प्रदेश भर में पार्टी की नीतियों का बखान करने का कार्य करेंगे।
कु. शैलजा के निर्देशानुसार की गई इन नियुक्तियों के बारे में कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय चौधरी ने बताया कि चेतन शर्मा, महिमा सिंह, योगेश ढींगड़ा, सुमित गौड़, राय सिंह गुर्जर, निकिता अरोड़ा, अश्वनी शर्मा, अमरदीप बरार, खालिद हुसैन, एडवोकेट रमेश बामल, जितेंद्र चंदेलिया एवं ओमप्रकाश डाबला को पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। इनमें से सुमित गौड़, जितेंद्र चंदेलिया और योगेश ढींगरा तीन फ़रीदाबाद से हैं जबकि बाकी अन्य जिलों से।
ध्यान रहे कि इनमें से सुमित गौड़ पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं, ऐसे में अब देखना ये है कि वो प्रदेश प्रवक्ता के इस पद को जिला अध्यक्ष के पद के बदले में स्वीकार करते हैं या नहीं।
स्मरण रहे कि सुमित गौड़ पिछली कार्यकारिणी में भी प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेवारी निभा रहे थे।