Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Crime ब्रांच ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 अगस्त:
क्राइम ब्रांच NIT ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी शिव उर्फ शिवा गांव बुढाना फरीदाबाद और विनोद उर्फ बावला गांव जसाना फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को अवैध हथियार सहित दबोचा है। मौके से आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, 9 मोबाइल फोन, 25 हजार रूपये नकद, 2 मोटरसाइकिल सप्लेंडर सहित 16 अन्य मोबाइल फोन और 9 मोबाइल बैटरी बरामद की है। आरोपियों से चोरी की 6 वारदात सुलझाई गई है। आरोपियों ने उपरोक्त वारदात थाना खेड़ी पुल, तिगांव, छायंसा और सेक्टर-17 एरिया में अंजाम दिया था। आरोपी शिवा हापुड़ यूपी से 35 सौ रूपये में यह देसी कट्टा खरीद कर लाया था। जो आरोपीयान वारदात के समय अपने साथ रखते थे। आरोपी शिवा ने लॉकडाउन के दौरान थाना खेड़ी पुल की राइडर पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी झगड़ा किया था जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में मामला दर्ज है।
आरोपी शिवा पहले भी कई बार जेल जा चुका है जिसके खिलाफ चोरी के 3 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपी विनोद का भी पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ थाना सेंट्रल में चोरी का एक मामला 2015 में और एक अन्य मामला थाना तिगांव में दर्ज है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।


Related posts

विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस पर प्राणों का बलिदान करने वाले गुमनाम बलिदानियों का किये जायेंगे श्रद्धासुमन अर्पित।

Metro Plus

….जब विजय प्रताप ने दिया सीमा त्रिखा को झटका, सीमा समर्थकों भाजपाईयों ने दिया विजय प्रताप को खुला समर्थन

Metro Plus

कांग्रेस शासनकाल में कोयला आवंटन में बंदरबाट हुई थी : कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus