मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद/नई दिल्ली, 17 अगस्त: दिल्ली फार्म पर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला से मिलकर जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़, ललित बंसल, जयप्रकाश चौधरी, कँवरसेन चौधरी तथा सुरेन्द्र गोला के नेतृत्व में प्रदीप कुमार अग्रवाल, राहुल चौहान, सुरजीत चौधरी, जेहरुदीन अंसारी, हरवीर चौधरी, सुरेश चाहर, भगवान सिंह फौजदार, गगन सिंह, गुरदयाल प्रजापति (प्रधान 210 गांव प्रजापति समाज), रामकिशन प्रजापति, लालचंद, महेन्द्र गोला, राहुल गोला, प्रदीप गोला, विक्की सैनी, रामबीर सैनी, कमल सैनी, राजेन्द्र गोला, योगेश गोला, संतलाल गोला, सुरेश गोदारा, सुमित तेवतिया, साहिल तेवतिया, धीरज रावत, प्रवीण सैनी, कृष्ण, मोहित, अनिल, दीपक बिष्ट, शैलेन्द्र सिंह, श्रीचन्द चाहर, देवेन्द्र नोहवार, श्रीकृष्ण, शिवदयाल यादव, पंडित दीपनारायण शुक्ला, डा. वेदवीर, श्याम चौहान, खडग सिंह, निहाल सिंह, दीपक सिंह, शैलेन्द्र चाहर, अनिल कुमार, विपिन कुमार, रमेश सिंह, सुनील, साहिल तेवतिया इत्यादि सैकड़ों लोगों ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों को देखते हुए फरीदाबाद में भी अब लोगों का भी रुझान जननायक जनता पार्टी की तरफ बढ़ रहा है तथा हर रोज हर समाज के लोग जननायक जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यह जननायक जनता पार्टी के लिए एक शुभ संकेत है।
दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि जजपा पार्टी हर समाज का स्वागत करती है व उन्होंने शामिल होने वाले सैकड़ों लोगों को विश्वास दिलाया कि आपका जजपा पार्टी पूरा सम्मान करेगी तथा आपके दु:ख-सुख में साथ रहेगी। दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार स्व. चौ. देवीलाल की नीतियों पर कार्य कर रही है।
उन्होंने अभी तक किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जजपा-बीजेपी गठबंधन सरकार के 11 नए महिला कॉलेज खोलने, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की ओर कदम बढ़ाने, गृह जिलों में ही परीक्षाएं करवाने तथा हरियाणा के स्थायी युवाओं को हरियाणा स्थित उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण देकर अपना चुनावी वायदा पूरा कर दिया है। जल्दी ही दूसरे शेष बचे हुए वायदे भी पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वण् जननायक चौ. देवीलाल के उस नारे को समर्पित है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकराज लोकलाज से चलता है।
इस मौके पर वरिष्ठ जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़ ने कहा कि फरीदाबाद के लोग 1987 के बाद पहली बार एक बार फिर चौधरी देवीलाल की तर्ज पर कार्य करने वाले हरियाणा सरकार में उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। धनखड़े ने दुष्यन्त चौटाला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चाहे फरीदाबाद के उद्योगों में कार्य करने वाले कर्मचारी हों, चाहे युवा हों, चाहे व्यापारी हों, चाहे झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले गरीब वर्ग के लोग हों, हर तबके के लोग आपकी चौ. देवीलाल की तरह कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर ही जननायक जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं तथा फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, आम जनता आपसे जुडऩा चाहती है।
इस मौके पर जजपा नेता ललित बंसल ने कहा कि अब एक बार फिर फरीदाबाद का व्यापारी वर्ग भी आपके अन्दर स्व० जगत ताऊ चौ० देवीलाल की छवि व कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर जननायक जनता पार्टी में शामिल होकर आपका साथ देना चाहता है तथा व्यापारी वर्ग भी किसानों व कमेरे वर्ग की तरह जननायक जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहता है।
इस मौके पर जयप्रकाश चौधरी, रोहताश प्रधान धोबी समाज, पवन सैनी, श्यामबीर, प्रदीप चौधरी इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।