Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जज्बा फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया

Metro Plus से Jassi kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अगस्त:
शहर में मानसून की बारिश और सावन के मेघ बरस का सिलसिला जारी है और इस सिलसिले के बीच प्रकर्ति प्रेमी व्यक्ति पौधारोपण का कार्य कर रहे है। इसी बीच समाजसेवी संस्था जज्बा फाउंडेशन द्वारा राजीव कॉलोनी स्थित बंसी विद्यानिकेतन स्कूल में जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय प्रागण में त्रिवेणी, नीम, पीपल, बढ़, जामुन, पिलखन, पारिजात अदि के लगभग 50 पौधे लागए गए।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया की लगातार प्रदेश व देश में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। जो हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए खतरनाक साबित होगा। इस प्रदूषण नामक बीमारी से बचना है तो हमे अधिक से अधिक मात्रा में नीम, पीपल, बढ़ के वृक्ष लगाने होंगे। और यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि जज्बा फाउंडेशन द्वारा सांसे मुहीम के अंतर्गत जो भी पौधा लगाया जा रहा है सभी के खाद, पानी की व्यवस्था की जा रही है ताकि पौधे जल्द से जल्द एक अच्छे छायादार व फलदार वृक्ष का रूप ले सके।
इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन अध्यक्ष हिमांशु भट्ट ने बताया कि जज्बा फाउंडेशन द्वारा सांसे मुहीम के अंतर्गत लगातार पौधारोपण के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है और इन पौधारोपण कार्यक्रम से हमारा मुख्य उद्वेश्य यह है कि लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्दारियों को समझते हुए अपने जीवन में केवल एक पौधा लगाने का प्रण ले ताकि आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध वायु व स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सके।
इस पर्यावरण हीत कार्य में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग से YCO सुनीता, सांसे मुहीम के संयोजक जसवंत पंवार, नारयण डागर, अंजू डागर, नेहा वर्मा, राहुल वर्मा, हेमंत राजपूत, गौरव ठाकुर, आदित्य झा, प्रवेश, शुभम अदि मौजूद रहे।


Related posts

थैलेेसीमियाग्रस्त बच्चों के साथ बांटे अपनी खुशी: जितेंद्र भाटिया

Metro Plus

मानव रचना में 1500 छात्रों को डिग्री और 10 सम्मानित सदस्यों को मानद उपाधि से नवाजा गया।

Metro Plus

बीके हाई स्कूल में लगाया गया स्वास्थ्य जांच कैम्प

Metro Plus