Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जनजागरण के द्वारा ही भूकंप से होने वाली हानि से बचा जा सकता है: डॉ० एमपी सिंह

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 15 अक्तूबर:
डॉ० एमपी सिंह ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयालपुर में आपदा प्रबंधन क्लब बनाकर आपदा से संबधित जानकारी दी व इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह ने आश्वसत किया कि हमारे विद्यालय का क्लब हमेशा जनहित और राष्ट्रहित मे निस्वार्थ सेवाएं देगा।
डॉ० एमपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनसीआर सेंसिक जोन चार में आता हैं जिसके कारण यहां पर कभी भी भूकंप आ सकता है। जनजागरण के द्वारा ही भूकंप से होने वाली हानि से बचा जा सकता है। इसीलिए दयालपुर स्थित विद्यालय में अध्यापक व विद्यार्थियों का एक क्लब बनाया ताकि भूकंप के दौरान आहत व पीडि़त लोगो की मदद कर सकें। उपरोक्त विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर लेटेस्ट तकनीकी के आधार पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दिल्ली के द्वारा कार्य किया जा रहा हैं और गृहमंत्री भारत सरकार भारत को आपदा मुक्त करने के लिए भरसक प्रयत्न कर रहें है। हाल ही में पूरे भारत वर्ष के प्रशासनिक अधिकारियों को विज्ञान भवन दिल्ली मे ट्रैनिंग दी गई जिसमें फरीदाबाद को चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ० एमपी सिंह ने ही प्रतिनिधित्व किया।
डॉ० एमपी सिंह ने सिविल डिफेंस को सशक्त करने के लिए ग्राम स्तर, खंड स्तर व जिला स्तर पर पोस्ट वार्डन सैक्टर वार्डन व डिप्टी चीफ वार्डन बनाने का निर्णय लिया है ताकि प्रशिक्षित सेना तैयार हो सके और घटना-दुर्घटना के समय बचाव पक्ष राहत कार्य जिम्मेदारी के साथ निभा सके। जिस किसी समाजसेवी, सेवानिवृत पुलिस कर्मी, तैराकी व टै्रनर को सिविल डिफेंस मे अवैतनिक सेवाएं देकर पुण्य का कार्य जनहित व राष्ट्रहित में करना हो वह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस से सम्पर्क कर सकते है।
IMG_20150922_123107IMG_20150922_123025


Related posts

मात्र 72 घंटे के अंदर व्यापारी आदेश मित्तल के हत्यारे गिरफ्तार, जाने क्यों की थी हत्या?

Metro Plus

लायंस शहीद परिवार को लायन वीर अवार्ड के साथ एक लाख रूपये देंगे

Metro Plus

तिरंगे की आन-बान और शान के लिए हर घर तिरंगा में सभी अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित करें: जितेंद्र यादव

Metro Plus