Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सत्तारूढ़ भाजपा ने पार्टी संगठन में फरीदाबाद से देखो किस पर विश्वास जताया!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अगस्त:
सारे कयासों पर विराम लगाते हुए आखिरकार सत्तारूढ़ भाजपा ने पार्टी संगठन में फरीदाबाद से एक बार फिर गोपाल शर्मा में ही विश्वास जताते हुए उन्हें जिले की कमान सौंपी दी है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में भी अपने सभी 22 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
ध्यान रहे कि इससे पूर्व गोपाल शर्मा 2007 से 2010 तक जिलाध्यक्ष रहे थे। इसके बाद एक जनवरी, 2016 से मौजूदा समय में भी वही जिले की कमान संभाल रहे थे और पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर उन्हें इस प्रमुख जिम्मेदारी से नवाजा है।
गोपाल शर्मा की तीसरी बार नियुक्ति पर पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने आज जिला कार्यालय में उनका गुलदस्ते भेंट कर जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दी। इस मौके पर लड्डू भी वितरित किए गए। श्री शर्मा का स्वागत करने वालों में उप-महापौर देवेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वजीर डागर, अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी, नीरज मित्तल, टोनी पहलवान, सुरेंद्र सिंह सांगा, नवीन पसरिचा तथा सरबजीत सिंह चौहान मुख्य रूप से शामिल रहे। इन सभी ने उम्मीद जताई कि श्री शर्मा के नेतृत्व में भाजपा इसी तरह आगे भी समाजसेवा के उच्च मानदंड स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा की तीसरी बार नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश है और वे पूरी लगन से पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जुटे रहेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ-साथ तमाम प्रदेश व जिले के सभी भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।


Related posts

भाजपा जिला अध्यक्षा अनीता शर्मा द्वारा किया जा रहा है श्रीमद्वभागवत कथा का आयोजन

Metro Plus

Lions Club Lake सिटी ने रक्तदान शिविर लगा 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया

Metro Plus

हरियाणा की तर्ज पर दिल्ली भी भाजपा के पक्ष में लिखेगी इतिहास: बीरेन्द्र सिंह

Metro Plus