Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

IMA फरीदाबाद ने किया TB खत्म करने की दिशा में सेमिनार का आयोजन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अगस्त:
IMA फरीदाबाद द्वारा प्रधानमंत्री के ट्यूबरक्लोसिस को खत्म करने के अभियान के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा सरकार के स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. प्रदीप शर्मा ने हरियाणा व पूरे देश में टीबी की बीमारी के बारे में बताया।
फरीदाबाद के सिविल सर्जन आर.ए पुनिया ने आईएमए फरीदाबाद की गतिविधियों को सराहा व आईएमए के सदस्यों को आह्वान किया कि वे सभी टीबी को खत्म करने में मदद करें ।
मुख्य वक्ता डॉ. शीला भगत ने बताया कि इस समय पूरे विश्व में हर साल करीब 96 लाख मरीज आते हैं हिंदुस्तान में टीबी के करीब 26 लाख सन 2019 में आए थे। इनमें से तकरीबन 27 हजार मरीज ऐसे हैं जिनमें टीवी की आम दवाई असर नहीं करती। भारत में करीब 4 लाख मरीज हर साल टीबी वह इससे संबंधित बीमारियों की वजह से मर जाते हैं यानि कि हर 3 मिनट में 2 मरीजों की टीबी की वजह से मौत हो जाती है। हरियाणा में 2019 में 74 हजार मरीज टीबी के और फरीदाबाद में करीब 7800 मरीज आए।
प्रधानमंत्री ने एंड टीबी का प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें 2025 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ. रमन कक्कड़ ने टीवी का इलाज करने में नोटिफिकेशन देने में प्राइवेट डॉक्टर द्वारा देखी गई समस्याओं का वर्णन किया व सभी डॉक्टर्स को अनुरोध किया कि वह नोटिफिकेशन जरूर दें।
इस सेमिनार में हरियाणा स्टेट के आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. प्रभाकर शर्मा, सेक्रेटरी डॉ. विवेक मल्होत्रा, डॉ. अजय गुप्ता हरियाणा के एन टीवी के प्रभारी भी मौजूद थे।
आईएमए फरीदाबाद की प्रधान डॉ. पुनीत हसीजा, सेक्रेटरी डॉ. शिप्रा गुप्ता व डॉ. राशि टुटेजा ने इस सेमिनार का संचालन किया


Related posts

Dr. Partap Chauhan ने टेक्सास में NAMA कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा व NAMA के डॉयरेक्टर व आयुष विद्वानों से कि मुलाकात

Metro Plus

मैं जिस कार्य कि हामी भरता हूं उसे निश्चित तौर पर पूरा करने का प्रयास करता हूं: कृष्णपाल

Metro Plus

इनरव्हील क्लब जैसी संस्थाओं का समाज में जागरूकता लाने में बड़ा योगदान: राजेश नागर

Metro Plus