Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सोसाइटी में अब मिलेगी लोगों को बाऊंसरों की गुंडागर्दी से राहत!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 27 अगस्त:
यदि पुलिस कमिश्रर की मानें और उनकी चली तो आने वाले दिनों में सोसाइटी में रहने वाले उन लोगों को बाऊंसरों की गुंडागर्दी से राहत मिलेगी जोकि आए दिन होने वाली इनकी बदमाशी के कारण परेशान थे। इस संबंध में आज पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह ने साफ तौर पर आदेश जारी करते हुए कह दिया हैं कि सोसायटी के मालिक सोसाईटियों में सुरक्षा के लिए रखे गए बाउंसरों को हटाकर वहां चौकीदारों को रखें। इसका कारण उन्होंने बताया कि बाऊंसरों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल पैदा होता है। पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह आज पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे जिसमें एनआईटी जोन के डीसीपी डॉ. अर्पित जैन सहित सभी एसीपी और थाना एवं चौकी प्रभारी मौजूद थे।
पुलिस कमिश्रर ने बताया कि पुलिसकर्मी जिस बहादुरी और संकल्प के साथ ड्यूटी कर रहे हैं, वह बहुत ही काबिलेतारीफ है इसको जारी रखें और जनता की सेवा करें। उन्होंने बताया कि अभी तक फरीदाबाद पुलिस अपना कार्य बहुत अच्छे से कर रही है। हमें इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए अपने एरिया के बदमाशों को काबू करके फरीदाबाद में घटित होने वाले अपराधों पर लगाम लगानी है।
उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी अपने एरिया की सोसाइटी या अपने एरिया में पडऩे वाले गांव में जाकर वहां के प्रधान/सरपंच से बातचीत करें और उनकी समस्याओं को उनकी सुविधा के अनुसार ही हल करें।
वहीं उन्होंने जिम संचालकों को चेताते हुए कहा कि जिम मालिक, ट्रेनर, जिम में एक्सरसाइज करने वाले युवाओं को अच्छी गुणवत्ता वाले सप्लीमेंट्स ही बेचें, लालच में उनको नशा ना दें अन्यथा उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी प्लेसमेंट एजेंसी मालिकों से मीटिंग कर चेक करें की कहीं वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का शोषण तो नहीं हो रहा। जरूरतमंद को जो मेड/सहायक उपलब्ध कराते हैं उसमें कितना कमीशन खाते हैं और जो मेड/घरेलू सहायक हैं उनको रखने वाले उचित सैलरी दे रहे हैं या नहीं?
मार्किट में जाम लगने को लेकर उन्होंने कहा कि जिस मार्किट में ट्रैफिक जाम रहता है वहां पर पुलिसकर्मी मार्किट प्रधान, व्यापार मंडल से मीटिंग करके दुकानों के आगे पीली पट्टी लगवाएं जिससे दुकानदार उस पीली पट्टी से आगे सड़क पर अतिक्रमण न कर पाए।
बीट ऑफिसर अपने थाना प्रभारी को अपनी बीट एरिया के हालातों की जानकारी दें और प्रभारी बीट ऑफिसर के माध्यम से उसके एरिया के लोगों से मुलाकात करें।
अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस कमिश्रर ने निर्देश दिए कि थाना प्रभारी एक सूची तैयार करें जिसमें उनके एरिया के आदतन अपराधियों का ब्यौरा दर्ज हो जिससे यदि आपके एरिया में कोई अपराध घटित होता है तो सबसे पहले जो अपराधी आप की सूची में शामिल है उनसे पूछताछ की जा सके और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमें सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए ही अपना निर्णय लेना है। गरीब व्यक्ति के प्रति अपनी संवेदनशीलता दर्शाएं और उनकी मदद करने की हरसंभव कोशिश करें जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस के प्रति भरोसा कायम हो सके।
साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी एरिया में घटित होने वाले छोटे-छोटे अपराध जैसे कि शराब जुआ चोरी इत्यादि पर लगाम लगाएं क्योंकि यह छोटे-छोटे अपराध ही बड़े अपराध घटित होने का कारण बनते हैं।


Related posts

मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद ने फरीदाबाद वासियों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गाड़ी के डस्टबिन देकर स्वच्छता का संदेश दिया

Metro Plus

प्रोपर्टी टैक्स रिकवरी के लिए की जाने वाली सीलिंग की कार्यवाही का असर लाने लगा रंग!

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में दीवाली समारोह का आयोजन

Metro Plus