Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Hartron के कर्मचारियाें का वेतन रिवाइज नहीं होने से कर्मचारियों में रोष।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 सितंबर
: हरियाणा स्टेट इलेक्ट्राॅनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हारट्रोन) के अंतर्गत प्रदेशभर के सरकारी विभागाें में लगे कर्मचारियाें का वेतन 4 साल बाद भी रिवाइज नहीं हुआ है। इससे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों ने सरकार से वेतन को रिवाइज ( बढ़ौतरी ) करने की मांग की।
जिला आबकारी एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत विकास, नवीन और अंकित ने बताया कि प्रदेश में करीब 4 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, प्राेग्रामर और जूनियर प्राेग्रामर शामिल हैं। हारट्रोन के कर्मचारियाें का 3 साल बाद वेतन रिवाइज हाेता है। पहले 2010, 2013 और 2016 में भी रिवाइज हुआ था। इसके बाद जुलाई 2019 में वेतन रिवाइज हाेना था, जाे अब तक रिवाइज नहीं हुआ। उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले ही हारट्रोन के कर्मचारियों के लिए समान काम-समान वेतन को मंजूरी दे ल थी लेकिन आईटी विभाग ने अभी तक इन निर्देशाें काे जारी नहीं किया। इसके लिए कर्मचारी हारट्रोन, आईटी और एफडी के सभी अधिकारियों को मिल चुके हैं। उनकी मांग है कि जल्द वेतन काे रिवाइज किया जाए। कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया जाए। नवीन ने कहा कि हारट्रोन कर्मचारी कोविड महामारी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है। अब सरकारी को उनके मांगों को पूरा करना चाहिए।


Related posts

लॉयन आर.के.चिलाना ने की राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात

Metro Plus

नशा तस्करों से पुलिस द्वारा करोड़ों रुपये की 19 टन ड्रग्स बरामद!

Metro Plus

अय्याशी के अड्डा बने होटल में से किन युवक-युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में और अश्लील डांस करते हुए गिरफ्तार किया गया, जानें!

Metro Plus