Metro Plus News
फरीदाबाद

नहर पार नगर निगम ने की जबरदस्त तोडफ़ोड़!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 7 सितंबर:
नगर निगम फरीदाबाद ओल्ड जोन के तोडफ़ोड़ दस्ते ने आज एक बार फिर एक्सईएन ओमबीर सिंह के नेतृत्व में नहर पार अवैध रूप से किए जा रहे अवैध निर्माणों को अपना निशाना बनाया। इस क्रम में दस्ते ने सबसे पहले नहर पार शिव सांई अर्पाटमेंट के सामने और बीकानेर मिष्ठान भंडार के बराबर में बन रही बेसमेंट को धाराशायी किया। उसके बाद तोडफ़ोड़ दस्ते नेे खेड़ी चौक से वजीरपुर रोड़ पर श्मशान घाट के पास बन रही तीन दुकानों को तोड़ा तथा उसके बाद श्रदानंद पब्लिक स्कूल के सामने डीपीसी डालकर खड़ी की गई करीब 7-8 फुट ऊंची दीवारों को तोड़ा।
इस तोडफ़ोड़ की खास बात यह रही कि ये सारी कार्यवाही बिना किसी पुलिस फोर्स और जेसीबी की सहायता के की गई। इस अवसर पर निगम के एसडीओ डीके सोलंकी और जेई मनीष सहरावत भी मौजूद थे।
एक्सईएन ओमबीर सिंह का कहना है कि ओल्ड जोन में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा और तोडफ़ोड़ की यह कार्यवाही अब निरंतर जारी रहेगी।


Related posts

अब पलवल पहुंचा कोरोना, एक मरीज सामने आया।

Metro Plus

सहारा मॉल सील किया गया, जाने क्यों?

Metro Plus

तहसीलदार ऑफिस को कैसे लग रहा है चूना? जानिए!

Metro Plus