Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादहरियाणा

प्रेमिका की मौजमस्ती के लिए करता था चोरी और छीनाझपटी, धरा गया धार पर।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फ़रीदाबाद, 27 सितंबर:
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने चोरी और छीनाझपटी करने वाले दो आरोपी करण निवासी पलवल और गुलशन निवासी समयपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी करण फिलहाल नंगला एनक्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद में रह रहा है।
बकौल पुलिस प्रवक्ता आरोपी करण ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को घुमाने और उसकी जरूरतों को पूरी करने के लिए चोरी और छीनाझपटी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
आरोपी करण ने 26 फरवरी, 2020 को एनआईटी थाना एरिया में एक ऑटो सीएनजी चुराया था। उसके बाद आरोपी ने 21 अगस्त, 2020 को मुजेसर थाना एरिया में एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं 13 सितंबर को आरोपी ने एसजीएम नगर थाना एरिया में स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके अलावा आरोपी करण ने अपने दोस्त गुलशन के साथ मिलकर थाना सेक्टर 58 एरिया में 25 सितंबर को फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपीयों के खिलाफ मामला सेक्टर 58 थाना में दर्ज किया गया था।
आरोपी करण इससे पहले 377 के एक मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपियों से उपरोक्त तीन वारदात को सुलझाते हुए छीना हुआ मोबाइल फोन, 1 सीएनजी ऑटो, एक स्कूटी, और सीआरपीसी 102 के तहत आरोपी करण से 3 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।


Related posts

Dynasty School in Collaboration with Rotary Club East organized a Blood Donation Camp

Metro Plus

गुरूग्राम में प्रोपर्टी को लेकर क्या हैं हालात? जाने प्रोपर्टी एक्सपर्ट से।

Metro Plus

नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार!

Metro Plus