Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

धान की पराली जलाने पर 2500 रूपये प्रति एकड़ व प्रति किसान जुर्माना किया जाएगा: उपायुक्त

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News,1 अक्टूबर:
उपायुक्त यशपाल ने जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह धान की कटाई के बाद पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को नुकसान तो पहुंचता ही है इसके साथ ही पशु पक्षियों, पेड पौधो को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि भावी पीढिय़ों की खुशहाली के लिए हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा।
इस मौके पर यशपाल यादव ने कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर, उपमंडल स्तर, खंड स्तर व गांव स्तर निगरानी के लिए टीमों का गठन किया गया है। यदि फिर भी कोई जिले का किसान पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो 2500 रूपये प्रति एकड़ व प्रति किसान जुर्माना किया जाएगा। इसके लिए पर्यावरण नियंत्रण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए पराली प्रबंधन से संबंधित यंत्र लेने पर 50 प्रतिशत की छूट व कस्टम हायरिंग सेन्टर जोकि किसी पंजीकृत किसान समूह या पंचायत को 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए गए है। पराली प्रबंधन यंत्र जैसे कि सुपर सीडर, जीरो टीलेज मशीन, स्ट्ररा रीपर, स्ट्ररा मलचर, रीपर बाइंडर, एमबीपलो इत्यादि का प्रयोग करके अपनी पराली का सदुपयोग करे।


Related posts

अतिक्रमण के खिलाफ चला MCF का पीला पंजा, दुकानदारों में हुई अतिक्रमण को लेकर आपस में गालीगलौच और हाथापाई तक!

Metro Plus

IMT के उद्योगपतियों ने कोरोना फंड के लिए परिवहन मंत्री को चेक सौंपा।

Metro Plus

जन्मदिन पर रक्तदान शिविर पुण्य का कार्य: विपुल गोयल

Metro Plus