Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

DTP इंफोर्समेंट ने भूपानी गांव में 10 एकड़ भूमि पर बसाई जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त किया!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,7 अक्टूबर:
डीटीपी इंफोर्समेंट नरेश कुमार द्वारा आज गांव भूपानी की राजस्व सम्पदा में 4 अवैध कालोनियां जोकि लगभग 10 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही थीं, में जिला प्रशासन की मदद से तोडफ़ोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। इस तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियों में बनाये गये रोड़ नेटवर्क के अलावा 4 रिहायशी निर्माण, एक वाणिज्यक निर्माण व 55 डीपीसी/बाउंड्रीवाल में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।
ध्यान रहे कि विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान नरेश कुमार, अतिरिक्त थाना अध्यक्ष भूपानी मय पुलिस बल मौजूद व प्रदीप राना जेई मौजूद थे।
डीटीपी इंफोर्समेंट नरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही तोडफोड़ में ओर सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके।
उन्होंने यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कालोनियों में जन-साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं। उन्होंने आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कालोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।


Related posts

सुमन रेखा कपूर प्राइड नेशन ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजी गई

Metro Plus

कोरोना वायरस के आज 118 मामले पॉजिटिव आए!

Metro Plus

उद्योगों की आवश्यकता है लेबर कोड्स: मल्होत्रा

Metro Plus