Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फौगाट स्कूल के ताइक्वाडों खिलाड़ी दीपक दिवाकर का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 2 नवंबर:
फरीदाबाद से फौगाट स्कूल के ताइक्वाड़ो खिलाड़ी दीपक दिवाकर का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन हुआ है। 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक संपन्न हुई 27वीं हरियाणा राज्यस्तरीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फरीदाबाद से 12 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जिसमें खिलाडिय़ों ने 3 मैडल 1 सिल्वर और 2 ब्रोन्ज मैडल जीते। यह प्रतियोगिता अंबाला कैंट में आयोजित की गई। सैक्टर- 57 फरीदाबाद के फौगाट स्कूल के दीपक दिवाकर ने 45 किलोग्राम ने पहले मुकाबले में मुकुल (रोहतक) दूसरे राऊंड में अमन (रेवाड़ी) तीसरे दौर में अंशुमन (सोनीपत) तथा अगले मुकाबले में सुधीर (रोहतक) को हराकर रजत पदक(द्वितीय स्थान) प्राप्त किया। इसके अलावा दीपक दिवाकर का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी हो गया।
राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता दिसम्बर माह में छत्तीसगढ़ में आयोजित की जाएगी। इस जीत और चयन पर खुशी जताते हुए फौगाट स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट ने स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ी दीपक दिवाकर को सम्मानित किया और उनके कोच नवीन नेगी और प्रिंस कुमार को बधाई दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह, चेयरमैन रणबीर सिंह, अध्यापकगण दीपचंद डागर, सुदंर सिंह, मंजू तिवारी, पूर्णिमा, संगीता चौधरी, हेमलता सैनी, कमला आदि मौजूद थे।


Related posts

फरीदाबाद में मंगलवार को कोरोना के तीन मामले पॉजिटिव आए!

Metro Plus

नगर निगम चुनावों में भाजपा का परचम लहराया: वार्ड नंबर-14 व 37-भाजपा उम्मीदवार सरदार जसवंत सिंह व महेश गोयल चुनाव जीते, मैट्रो प्लस ने की थी सबसे पहले चुनाव जीतने की घोषणा

Metro Plus

स्वच्छता का हमारे जीवन में अभिन्न स्थान है: नगेन्द्र भड़ाना

Metro Plus