Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मूलचंद शर्मा और पार्षद दीपक यादव के प्रयासों से आखिरकार 30 साल बाद पहली बार रोड़ का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लबगढ़, 15 अक्टूबर:
आखिरकार त्रिखा कालोनी में बालाजी मन्दिर रोड़ की किस्मत जागी और आज वहां रोड़ बनने की शुरूआत हो ही गई। ेहरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा और स्थानीय पार्षद दीपक यादव के हाथों आज इस बालाजी मन्दिर रोड़ के निर्माण कार्य का विधिवत् रूप से उद्वघाटन किया गया।
ध्यान रहे कि जब से ये कालोनी विकसित हुई है तब से आज तक यहां रोड़ नहीं बनी थी और अब करीब 30 साल बाद पहली बार यह रोड़ बनने जा रही है। इस कालोनी को डि-नोटिफायड कराने और यहां रोड़ को बनवाने का श्रेय सीधे-सीधे मंत्री मूलचंद शर्मा, उनके बड़े भाई टिपरचंद शर्मा और स्थानीय पार्षद दीपक यादव को जाता है जिनकी प्रयासों से आज इस रोड़ का निर्माण कार्य आज शुरू हो पाया। इस अवसर पर बालकिशन, सन्दीप, शास्त्री जी, दिनेश गौतम, सुरेन्द्र, हेमराज पंडित, ओमकार, ओमप्रकाश, गिर्राज सरपंच, अजय, सोनू परमार, रामवतार व कालोनी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके अलावा आज आदर्श नगर में भी आरएमसी से बनाई जा रही गली के कार्य का किया शुभारंभ किया। भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने बुजुर्गों के हाथ नारियल तुड़वाकर इस कार्य की शुरूआत कराई। इसके अलावा उन्होंने त्रिखा कालोनी में पीपल के पेड़ वाली गली के इंटरलॉकिंग टाइल से बनाने के कार्य की भी शुरुआत की। वहीं टिपर चंद ने बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में बनाए जा रहे राजकीय महिला कॉलेज के कार्य का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय पार्षद दीपक यादव भी मौजूद रहे जहां टिपर चंद शर्मा का कालोनीवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य बल्लभगढ़ विधानसभा में चले हुए हैं जिससे यहां की जनता में भी खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ किसी सेक्टर से कम नहीं है, यहां कॉलोनियों की गलियों के अंदर दूधिया रोशनी जगमगाती है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में सभी गलियों को पक्का कराने का कार्य लगातार जारी है। विधानसभा के अंदर कहीं भी कोई गली कच्ची नहीं रहेगी। बल्लबगढ़ विधानसभा की लगभग सड़कों ओर गलियों को आरएमसी बनवाया गया है।
पीने के पानी की सुविधा भी भविष्य के लिए बेहतर की जा रही है। इस मौके पर निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी, पारस जैन, रविन्द्र वैष्णव, जितेंद्र बंसल सहित कालोनीवासी मौजूद रहे।


Related posts

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग 2022 में छोड़ी अपनी छाप।

Metro Plus

पंचायत चुनाव को लेकर डीसी विक्रम ने क्या दिए आदेश? देखें

Metro Plus

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों को हर वर्ष करीब तीस लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता : हरीश रतरा

Metro Plus