Metro Plus News
फरीदाबाद

हरसीरत फाउंडेशन ने अग्रसेन पार्क में किया पौधारोपण

हवा को शुद्ध करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं.हरमीत कौर
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 16 अक्टूबर:
बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए आज हरसीरत फाउंडेशन द्वारा चावला कॉलोनी के अग्रसेन पार्क में पौधारोपण किया गया। पार्क में नीम, कनेर, जामुन, पील्कन आदि के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए
इस अवसर पर हरसीरत फाउंडेशन के अध्यक्ष हरमीत कौर ने कहा कि आज हम देखें तो प्रदूषण का जो स्तर है पूरे देश के अंदर वह खतरनाक स्थिति में है। दिल्ली और एनसीआर में तो हवा सांस लेने लायक भी नहीं बची है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने हरसीरत फाउंडेशन के द्वारा पौधारोपण किया है क्योंकि अगर पौधे नहीं लगाएंगे तो शुद्ध वायु कहां से पाएंगे। उन्होंने अपील की कि लोग अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और उनकी देखभाल करें ताकि हम शुद्ध वायु ले सके और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं।
इस मौके पर हरमीत कौर अध्यक्ष हरसीरत फाउंडेशन, ममता राणा, परमजीत कौर, बरखा मल्होत्रा, सुमन अटवाल, अगम, जसवीर सिंह, सुमित गर्ग, हिमांशी, सीमा कालरा, शरदा, दीपक मल्होत्रा, प्रवीण भारद्वाज आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


Related posts

यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया नेवी चीफ ऑफिसर दिनेश को सम्मानित

Metro Plus

भारत विकास परिषद् माधव ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus

विकास कालिया बने एनयूजे आई फरीदाबाद के अध्यक्ष

Metro Plus