Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 अक्टूबर: फरीदाबाद में एक ही छत के नीचे एक ऐसा फिटनेस सेन्टर खोला गया जिसमें किक बॉक्सिंग खेल के अलावा योग, एरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, म्यूजिकल फॉम्र्स, कार्डियो एक्सरसाइज, क्रॉस फिट, भंगड़ा एवं फिटनेस से संबंधित एवं अन्य पारंपरिक तरीके से एक्सरसाइज के माध्यम से फिटनेस करवाया जाएगा। सैक्टर-49 स्थित अचीवर शॉपिंग मॉल खोले गए फाइटिंग फिट प्लेनेट नामक इस फिटनेस सेन्टर का उद्वघाटन एसडीएम बडख़ल पंकज कुमार सेतिया ने किया।
इस मौके पर फरीदाबाद जिले के किक बॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस फिटनेस सेन्टर का मुख्य उद्वेश्य सभी को अच्छा स्वास्थ्य एवं पारंपरिक तरीके एवं किक बॉक्सिंग खेल के माध्यम से अपने आपको कैसे फिट एवं स्वस्थ्य रखा जाए इसके बारे में सीखना होगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पंकज सेतिया ने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र उन्होंने पहली बार देखा है, जहां एक ही छत के नीचे इतनी सारी एक्टिविटीज कराई जाएंगी। पूरे फरीदाबाद में यह पहला प्रशिक्षण केंद्र हैं जिसमें किक बॉक्सिंग खेल के साथ-साथ अन्य कई सारी गतिविधियों को शामिल किया गया है, इससे फरीदाबाद के निवासियों को काफी फायदा मिलेगा।
इस अवसर पर विकास अग्रवाल ने बताया की इस प्रशिक्षण केंद्र से सीखने वाले काफी फायदा होंगे जैसे अपना आत्मविश्वास को बढ़ा सकेंगे, इम्युनिटी सिस्टम बढ़ा सकेंगे, स्ट्रेंग्थ एवं फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ा सकेंगे, स्ट्रेस को कम कर सकेंगे, मानसिक एवं शारीरिक रूप से और ज्यादा स्वस्थ्य हो सकेंगे, आज के बदलते परिवेश में महिलाएं आत्मरक्षा कैसे करें के विषय में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
फरीदाबाद जिले से कई खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किक बॉक्सिंग खेल में अपनी पहचान बनाई है। इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का भी शानदार प्रदर्शन किया एवं अतिथियों को सभी तकनिकी जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर कवि दिनेश रघुवंशी, स्थानीय पार्षद नगर-निगम फरीदाबाद ्रराकेश भड़ाना, अशोक चौधरी, राजीव छिब्बर, कामेश्वर सिंह, विजय भारद्वाज, अशोक काला, महेन्द्र भाटिया एवं प्रशिक्षकों में सचिन कुमार, अजय सैनी, अंजू शर्मा, पुलकित भारद्वाज, सिमरन झाम्ब, सचिन गोला उपस्थित थे।