Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

The Modern School में उपायुक्त द्वारा पौधारोपण किया गया

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 अक्टूबर:
सैक्टर-85 स्थित दा मॉडर्न स्कूल में आयोजित पौधारोपण के अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य को बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका है जो अपने गुण व ज्ञान के बल पर छात्रों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य के निर्माण में शिक्षक गुरू के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते है और अपने अथक प्रयासों से छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के साथ उन्हें सफल नागरिक बनने में अपनी भूमिका का निर्वाह ताकि वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी बेहतर सेवाएं दे सके।
इस मौके पर उपायुक्त यशपाल यादव ने दा मॉडर्न स्कूल संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि दा मॉडर्न स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान शिक्षा जगत में अपने अथक प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। जो छात्र-छात्रों के लिए शिक्षा सहित खेल, उद्योग, व्यवसाय, फिल्म निर्माण, रंगमंच, कला एवं संगीत, वैज्ञानिक अनुसंधान जैसे क्षेत्रों मे उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य नीतू ब्लैष्ट ने उपायुक्त का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया।


Related posts

SSB अस्पताल में डॉ. बंसल ने बिना बाईपास सर्जरी किए किया इराकी मरीज के हृदय का सफल इलाज

Metro Plus

सावधान! कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी, कोरोना वायरस के आज 1106 मामले पॉजिटिव आए

Metro Plus

ऑपरेशन स्माइल के तहत SHO नवीन पाराशर व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने गुमशुदा 8 वर्षीय बच्चे को उसके परिवार से मिलाया।

Metro Plus