Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस का आयोजन किया जाएगा: उपायुक्त

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 अक्टूबर:
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला स्तर पर ग्त वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 24 अक्टूबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जहां तक संभव हो सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में स्थित सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ संयुक्त राष्ट्र के ध्वज को फहराया जाए। सामान्य राष्ट्रीय ध्वज को इस प्रकार कराया जाए कि वह अपने सामने वाली दिशा के हिसाब से अपने एकदम दाई ओर हो अर्थात झंडा फहराने के समय झंडे की ओर मुख किए हुए व्यक्ति के एकदम बाई ओर हो।
इस दौरान सामाजिक समारोह, सामूहिक बैठको, विचार गोष्ठी पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण व संयुक्त राष्ट्र संघ के कर्तव्यो पर वार्तालाप आयोजित की जाए जिसमें कोविड-19 महामारी के संबंध में भारत व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही विशेष चित्र पोस्टर इस्तिहार और अन्य साहित्य सामग्री विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। इस बारे उपयुक्त ने उच्चतर शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा के अधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।


Related posts

शहीद के परिजनों को सांत्वना देने बरनाला गांव पहुंची सीमा त्रिखा

Metro Plus

विकास फागना के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ फरीदाबाद एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

Metro Plus

सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में राजनेताओं तथा अधिकारियों ने गाए होली के गीत

Metro Plus