Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगमायुक्त डॉ० यश गर्ग ने चेताया, प्रदुषण फैलाया तो कटेगा चालान!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 अक्टूबर:
शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के खतरे को भांपते हुए नगर-निगम कमिश्रर डॉ. यश गर्ग ने आज निगम अधिकारियों की मीटिंग ले उन्हें कई सुझाव दिए। उन्होंने सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार त्यौहारों के सीजन को मद्देनजर रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा प्रतिदिन प्रदूषण रोकथाम हेतु टैंकरों तथा मशीनों द्वारा सड़कों व रोड़ किनारे लगे पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव करने और शहर की टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत करने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मीटिंग में निगमायुक्त डॉ. यश गर्ग ने सभी कार्यकारी अभियंताओं को बिल्डिंग कंट्रक्शन निर्माण संबंधी व बिल्डिंग सप्लायर द्वारा सड़कों पर मैटेरियल जमा करने वालों के खिलाफ चालान काटने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति रबड़, प्लास्टिक, कपड़ा तथा कूड़ा जलाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही क्षेत्र में चल रहे होटल व ढाबों पर कोयला व लकड़ी के धुएं से होने वाले प्रदूषण पर पूरी तरह से रोकथाम करें।
उन्होंने सभी कार्यकारी अभियंताओं को अपने-अपने वार्डो में सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं को प्रदूषण पर पूरी तरह से रोकथाम लगाने प्रतिदिन सड़कों व पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव करने तथा शहर की सफाई व्यवस्स्था को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने मीटिंग में निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में बने प्रत्येक कूड़े खत्तों से कूड़े के ढेरों को प्रतिदिन निगम की गाडिय़ों द्वारा उठवाने को भी कहा।
निगमायुक्त ने पांचों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं से कहा कि वे इन सब कामों की रिपोर्ट प्रतिदिन निगम मुख्यालय में देंगे तथा प्रत्येक वार्ड के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से भी संपर्क करके निगम क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त और साफ-सुथरा रखने में सहयोग करेंगें।
मीटिंग में अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुल्हारिया ने बताया कि नियर ग्रीन वैली, गुरूकुल रोड़, सनफ्लैग अस्पताल रोड़, मथुरा रोड़, सैक्टर-7 व 10 की मार्किट, सैक्टर-8 से गुडईयर चौक तथा सैक्टर-6-7 डिवाइडिंग रोड़ पर पानी के टैंकरों द्वारा छिड़काव करवाया गया है तथा स्वीपिंग मशीन द्वारा रोड़ की भी सफाई करवाई गई है।
मीटिंग में अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुल्हारिया, अधीक्षण अभियंता विजय ढाका, मदन लाल, रवि शर्मा, सुरेन्द्र खटटर, ओपी कर्दम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


Related posts

फरीदाबाद में कल कहां-कहां लगाई जाएंगी वैक्सीन? देखें।

Metro Plus

गर्भवती महिलाओं का खर्च अब उठाएगी सरकार! देखें क्यों?

Metro Plus

सीलिंग/तोडफ़ोड़ के नाम पर चंद निगम अधिकारियों ने भरी अपनी तिजोरियां ? कल हाईकोर्ट पर है सबकी निगाह

Metro Plus