Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगमायुक्त ने कहा, टैक्स देने वालों को असुविधा ना हों, लगेंगे समुचित कैश काऊंटर।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट
फरीदाबाद,29 अक्टूबर:
हरियाणा सरकार के निर्णय के तहत छूट के साथ संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि होने के कारण फरीदाबाद नगर निगम के तीनों जोनों के कराधान विभाग के कार्यालय 31 अक्टूबर को भी खुले रहेंगे। निगमायुक्त डॉ. यश गर्ग ने आज इस आशय के आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी संयुक्त आयुक्तों, सभी क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारियों को अपने-अपने जोनों में संपत्ति कर लेने के लिए समुचित संख्या में कैश काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे करदाताओं को असुविधा का सामना न करना पड़े।
निगमायुक्त डॉ. यश गर्ग ने करदाताओं से यह भी अपील की है कि करदाता कोविड-19 के दृष्टिगत अपना संपत्ति कर ऑनलाईन जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन संपत्ति कर जमा करने के लिए करदाता इस लिंक https://online.ulbharyana.gov.in/eforms/PropertyTax.aspx पर जाकर आवश्यक कॉलम को भरें और इसके बाद अन्य कॉलम में से केवल ओल्ड प्रॉपर्टी आई.डी. के कॉलम में पिछले सालों की संपत्ति कर की रसीद पर 13 अक्षरों (जैसे कि एनआईटी क्षेत्र के लिए 619N201236900, फरीदाबाद ओल्ड क्षेत्र के लिए 619O201236900 और बल्लभगढ़ क्षेत्र के लिए 619B201236900) की अंकित अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. भरे।
फरीदाबाद ओल्ड जोन क्षेत्र के करदाता ओल्ड प्रापर्टी आई.डी. को भरते समय ध्यान रखें कि उनकी प्रापर्टी आई.डी. में शुरू के तीन अक्षर 619 के बाद व् (ओ) भरें न कि शून्य। सर्च प्रापर्टी को क्लिक करें और अपने सम्पति कर की अदायगी करें और रसीद प्राप्त करें। ओल्ड प्रोपर्टी आई.डी. भरने का विकल्प चुनने वाले करदाताओं को अन्य कॉलम में से किसी भी कॉलम को भरने की आवश्यकता नहीं है।


Related posts

DGP मनोज यादव ने पुलिसकर्मियों से कहा, वे जनसेवा में समर्पित होते हुए अनुशासन को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

Metro Plus

रोटरी क्लब संस्कार की GOV संपन्न, DG ने की सराहना

Metro Plus

सिंगर रोनक ने पंजाबी गीत सोणेया वे माहिया को किया रिलीज

Metro Plus