Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पूर्व डिप्टी मेयर सहित कई नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर:
BJP पार्षद जयवीर खटाना पर संगीन धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे के बाद अब यह मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। पुलिस ने अब इस मामले में क्रॉस FIR दर्ज करते हुए नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़, जितेंद्र चंदेलिया सहित उस अशोक रावल के खिलाफ भी जयवीर खटाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है जिसने कि जयवीर खटाना के खिलाफ ही FIR करवाई थी।
ध्यान रहे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा आदि को जातिसूचक गालियां, जान से मारने की धमकी देने और उन पर हमले के बाद थाना मुजेसर पुलिस ने निगम पार्षद जयवीर खटाना और उनके साथियों के खिलाफ SC-ST एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
आरोप है कि इसका बदला लेने की नीयत से BJP नेताओं के दवाब में अब पुलिस ने शिकायतकर्ता आदि के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर आग में घी डालने का काम करते हुए क्रॉस केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने अब जयबीर खटाना की शिकायत पर सुमित गौड़, राजेंद्र भामला, जितेंद्र चंदेलिया, अशोक रावल, बाबूलाल रवि सहित अन्य लोगों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है।
काबिलेगौर रहे कि गत 29 अक्टूबर को कुमारी शैलजा व कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता निकिता तोमर के परिवारजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद हुए हमले के बाद शिकायतकर्ता अशोक रावल ने पुलिस में लिखित आरोप लगाया कि BJP पार्षद जयबीर खटाना व उसके साथियों ने कुमारी शैलजा की गाड़ी पर न केवल हमला किया बल्कि जातिसूचक शब्द कहे। जिस पर पुलिस ने कल मामला दर्ज कर लिया था।
ध्यान रहे कि पूर्व मेयर ब्रह्मवती खटाना के पुत्र जयवीर खटाना वार्ड 3 से निगम पार्षद है जोकि निर्दलीय चुनाव जीतकर निगम सदन पहुंचे थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भारतीय जनता की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली थी।


Related posts

शहर के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे हैं हजारों बच्चे

Metro Plus

लखन सिंगला ने परिवर्तन रैली की सफलता के लिए किया कॉलोनियों, बाजारों और पार्कों में जनसंपर्क

Metro Plus

Lions club of Faridabad City के प्रधान बने लॉयन अनुराग गर्ग

Metro Plus