Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ अब हर साल जिले में 1 नवंबर को ली जाएगी: उपायुक्त

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 अक्टूबर:
प्रदेश सरकार द्वारा इस बार निर्णय लिया गया है की राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष मनाया जा रहे उत्सव को 1 नवंबर 2020 को खेल गतिविधियों एवं शपथ ग्रहण समारोह के रूप में मनाया जाए।
इस सम्बंध में यशपाल यादव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देशों की पालना में हरियाणा सरकार द्वारा उपरोक्त निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी जिले में 1 नवंबर को ही ली जाएगी। इसमें कहा जाएगा कि देश का प्रत्येक नागरिक शपथ लेता है कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करें और अपने देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का प्रयत्न करें। जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्य द्वारा एकता की भावना को प्रबल बनाना संभव किया जा सके और राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में योगदान देने वाले भी सत्य निष्ठा से संकल्प किया जाए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस एवं हरियाणा दिवस के उपलक्ष में कल 1 नवंबर 2020 को प्रात:10.00 बजे हरियाणा खेल परिसर, सैक्टर-12 फरीदाबाद में खेल प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी से जूझने के उपरांत विश्व में अब तक उपयुक्त उपचार सुनिश्चित नहीं हो पाया है और ना ही वैक्सीन को प्रमाणित रूप दिया जा सका है। हमारा देश भी एकजुटता के साथ इस वैश्विक महामारी का मुकाबला कर रहा है। इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्रों दो गज की दूरी मास्क है जरूरी और जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं का हम सभी को पूर्णता पालन करना होगा। इस सिद्धांत को मध्य नजर रखते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में 1 नवंबर 2020 को जिले में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के माध्यम से कई प्रकार की खेल इवेंट्स तथा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इन खेल गतिविधियों में कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, रेसलिंग, बॉक्सिंग और हैंडबॉल शामिल हैं। जोकि विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों व युवाओं के बीच कराई जायेगी।


Related posts

FMS में हवन के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

Metro Plus

सत्ता में मदमस्त पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल को नहीं है लोगों के स्वास्थ्य की चिंता: विकास चौधरी

Metro Plus

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण: राजेश भड़ाना

Metro Plus