मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
नारनौल, 4 नवंबर: नांगल चौधरी के विधायक डॉ० अभय सिंह यादव ने दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात करके क्षेत्र में बनाए जा रहे नेशनल हाईवे की विस्तृत रोड श्रंखला के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री से नारनौल नांगल चौधरी के बचे हुए बाईपास को भी पूर्ण करवाने का आग्रह किया।
डॉ० यादव ने बताया कि वर्तमान में बन रहा नारनौल का बाईपास सिंघाना रोड पर आकर समाप्त हो रहा है। अतः केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री से उन्होंने आग्रह किया कि इस बाईपास रोड को आगे बढ़ाकर लॉजिस्टिक हब तक तलोट के पास मिला दिया जाए ताकि क्षेत्र में बनने वाले लॉजिस्टिक हब का संपर्क नेशनल हाईवे नंबर 11 नारनौल सिंघाना रोड से भी सीधा जुड़ जाए।
इसी तरह नांगल चौधरी के बाईपास के बारे में उन्होंने कहा कि लूजोता तक नेशनल हाईवे द्वारा बाईपास निर्मित किया जा रहा है, परंतु निजामपुर रोड को सीधा कोटपूतली रोड से जोड़ने के लिए उसे लूजोता होते हुए शाहबाजपुर, दताल एवं नौलाजा इत्यादि गांवों से होते हुए दताल मोड़ के पास मिला दिया जाए। इससे नांगल चौधरी कस्बे को भी पूरा बाईपास प्राप्त हो जाएगा।
डॉ० यादव ने बताया कि नारनौल का बाईपास पूर्ण होने उपरांत जहां मेडिकल कॉलेज और लॉजिस्टिक हब बाईपास पर आ जाएंगे वहीं इस प्रस्तावित रोड पर पड़ने वाले गांव थाना, मकसूसपुर, कुलताजपुर, कोरियावास, कारौली एवं मारौली इत्यादि गांव भी नेशनल हाईवे के ऊपर आ जाएंगे। इसी तरह नांगल चौधरी बाईपास जब पूर्ण हो जाएगा जब लूजोता, शहबाजपुर, दोस्तपुर, दताल, नौलाजा इत्यादि गांव भी नेशनल हाईवे से सीधे जुड़ जाएंगे।
डॉ० यादव ने कहा कि उक्त काम जब हो जाएगा तब क्षेत्र में एक विकास का ऐसा ढांचा तैयार होगा जिसे आने वाली पीढ़ियां गौरव के साथ याद करेंगी। एनएच-152डी पनियाला मोड़ से आगे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस मार्ग से जोड़ने की मंजूरी सरकार पहले ही दे चुकी है। क्षेत्र का प्रत्येक गांव विकास से जुड़ेगा और इस क्षेत्र के लोगों का भविष्य उज्जवल करने में भविष्य में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।
मंत्री महोदय ने डॉ० यादव की दोनों ही मांगों को स्वीकार करने का आश्वासन दिया है। डॉ० यादव ने उम्मीद जाहिर की कि यह दोनों काम अवश्य पूरे होंगे जिसके लिए यह क्षेत्र भाजपा सरकार का हमेशा ऋणी रहेगा।